RTE : तीसरे चरण में 23846 बच्चों को हुई सीटें अलॉट
RTE : तीसरे चरण में 23846 बच्चों को हुई सीटें अलॉट
लखनऊ। प्रदेश में आरटीई के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए तीसरे चरण की लॉटरी शुक्रवार को जारी की गई। इसमें 23846 बच्चों को सीट अलॉट हुई है।
तीसरे चरण में कुल 43375 बच्चों के आवेदन मिले थे। स्क्रूटनी में 30,372 बच्चों के आवेदन सही पाए गए, जबकि 13,002 बच्चों के आवेदन में कमियां थीं।
उप शिक्षा निदेशक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस चरण में 23,846 बच्चों को सीट मिली है। अब तक कुल 1,52,416 बच्चों को सीट अलॉट की गई है। वहीं अभी एक चरण में और आवेदन लिए जाएंगे। ब्यूरो
RTE : तीसरे चरण में 23846 बच्चों को हुई सीटें अलॉट
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:36 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment