परिषदीय विद्यालयों में हिंदी सुलेख प्रतियोगिता 22 फरवरी को, दो श्रेणियों से पांच-पांच कुल 10 प्रतिभागियों का होगा चयन, जिला स्तर पर होंगे विजयी बच्चे पुरस्कृत

परिषदीय विद्यालयों में 22 फरवरी को होगी हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता, जिला स्तर पर होंगे विजयी दस बच्चे होंगे पुरस्कृत


लखनऊ । बच्चों की लिखावट में सुधार करने के लिए प्रदेश के  सभी परिषदीय विद्यालयों में हिंदी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कक्षा तीन से आठ तक के छात्र-छात्राओं के लेखन कौशल को निखारने का कार्य किया जाना है।

 22 फरवरी को आखिरी पीरियड में सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। शिक्षा विभाग के अनुसार दो श्रेणियों में प्रतियोगिता आयोजित होगी। पहली श्रेणी कक्षा तीन से पांच तक और दूसरी श्रेणी कक्षा छह से आठ तक के लिए है।

विद्यालय में शिक्षकों की ओर से कक्षावार विभिन्न शीर्षकों में छात्र छात्राओं को हिंदी विषय आधारित हस्तलेखन का कार्य कराया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में विकासखंड के सभी विद्यालयों से प्राप्त सुलेख को हिंदी विषय के एकेडमिक रिसोर्स पर्सन या अन्य तीन वरिष्ठ शिक्षकों के माध्यम से मूल्यांकन कार्य किया जाएगा।



परिषदीय विद्यालयों में हिंदी सुलेख प्रतियोगिता 22 फरवरी को, दो श्रेणियों से पांच-पांच कुल 10 प्रतिभागियों का होगा चयन,  जिला स्तर पर होंगे विजयी बच्चे पुरस्कृत


लखनऊ। परिषदीय व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में 22 फरवरी को हिंदी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कक्षा तीन से आठ के बच्चों के लेखन कौशल को निखारने व उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए यह प्रतियोगिता दो श्रेणियों में आयोजित होगी।

 महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने बताया कि कक्षा तीन से पांच और कक्षा छह से आठ के विद्यार्थियों की अलग-अलग श्रेणी बनेगी। हर श्रेणी से पांच-पांच कुल 10 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। इनको जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। 



परिषदीय विद्यालयों में हिंदी सुलेख प्रतियोगिता 22 फरवरी को, दो श्रेणियों से पांच-पांच कुल 10 प्रतिभागियों का होगा चयन, जिला स्तर पर होंगे विजयी बच्चे पुरस्कृत Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:16 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.