ARP भर्ती में गणित, विज्ञान में शिक्षकों का आवेदन कठिन, हजारों शिक्षक आवेदन नहीं कर पा रहे। जानिए क्यों?
ARP भर्ती में गणित, विज्ञान में शिक्षकों का आवेदन कठिन, हजारों शिक्षक आवेदन नहीं कर पा रहे। जानिए क्यों?
15 फरवरी 2025
लखनऊ । गणित और विज्ञान विषय के एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) पद के लिए आवेदन करना संबंधित विषय के अभ्यर्थियों के लिए भी कठिन हो रहा है। यह समस्या बेसिक शिक्षा विभाग की नासमझी के कारण उत्पन्न हुई है जिससे प्रदेश के हजारों गणित और विज्ञान विषय के शिक्षक एआरपी पद के लिए आवेदन ही नहीं कर पा रहे हैं।
दरअसल, भौतिक और रसायन के साथ गणित में स्नातक की डिग्री वालों को ही इस बार गणित विषय के एआरपी पद के लिए पात्र बनाया गया है इससे कला विषय के साथ गणित की डिग्री लेने वाले या भूगर्भ शास्त्र और भौतिकी के साथ गणित की डिग्री लेने वाले गणित के शिक्षक एआरपी पद के आवेदन से वंचित हो रहे हैं।
इसी प्रकार से विज्ञान के एआरपी के लिए भी इस बार भातिकी और रसायन के साथ जीव विज्ञान विषय में डिग्री वालों को ही पात्र माना जा रहा है। नियमतः भौतिक और रसायन विषय भी विज्ञान विषय की श्रेणी में पर्याप्त माना जाता है। प्रदेश में प्रत्येक ब्लॉक में पांच एआरपी की नियुक्ति होनी है जो नए शैक्षिक सत्र से प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों में अपनी सेवा देंगे।
एआरपी पद पर चयन के लिए नियम और शर्तें
■ वांछित विषय में स्नातक उपाधि के साथ अध्यापक प्रशिक्षण योग्यता हो।
■ एआरपी सामाजिक अध्ययन विषय के चयन के लिए कला संवर्ग में निर्धारित विषय समाजशास्त्र, इतिहास, भूगोल, नागरिक शाख, अर्थशास्त्र मनोविज्ञान, सांख्यिकी, कृषि विषय में स्नातक।
■ एआरपी अग्रेजी विषय के चयन के लिए कला संवर्ग में स्नातक के अन्तिम वर्ष में अंग्रेजी अनिवार्य हो।
■ हिन्दी विषय चयन के लिए कला संवर्ग के अंतिम वर्ष में हिन्दी विषय अनिवार्य
■ एआरपी गणित विषय के चयन के लिए भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित पीसीएम संवर्ग अनिवार्य हो।
■ विज्ञान के लिए जीव-वनस्पति विज्ञान से स्नातक होना चाहिए।
ARP : 4,425 एकेडमिक रिसोर्स पर्सन का 15 मार्च तक होगा चयन
शिक्षकों की स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में करेंगे मदद
हर वर्ष प्रदर्शन का मूल्यांकन होगा, तीन साल होगा कार्यकाल
04 फरवरी 2025
लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए कार्य करने वाले एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) का चयन 15 मार्च तक पूरा किया जाएगा। प्रत्येक ब्लाक में पांच एआरपी का चयन किया जाएगा। कुल 4,425 एआरपी चयनित किए जाएंगे। स्कूली शिक्षा महानिदेशालय की ओर से सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि पारदर्शी चयन प्रक्रिया अपना कर निर्धारित समय सीमा में यह कार्य पूरा किया जाए।
अभी तक एआरपी का कार्यकाल निर्धारित नहीं था। अब उनका कार्यकाल अधिकतम तीन वर्ष होगा और हर साल प्रदर्शन का मूल्यांकन होगा। अभी जो एआरपी कार्यरत हैं, उनका कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो जाएगा। ऐसे में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर इन्हें चयनित किए जाने के आदेश दिए गए हैं।
जिलों से चयन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी मांगी गई है। ऐसे शिक्षक जो तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, उन्हें इस पद के लिए दोबारा चयनित नहीं किया जाएगा। प्रत्येक एआरपी को 10 विद्यालयों को निपुण बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मदद भी करनी होगी। एआरपी पद पर कार्यरत शिक्षकों को शैक्षिक भ्रमण के लिए हर महीने 20 विद्यालय का पर्यवेक्षण करना होगा।
ARP भर्ती में गणित, विज्ञान में शिक्षकों का आवेदन कठिन, हजारों शिक्षक आवेदन नहीं कर पा रहे। जानिए क्यों?
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:21 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment