SMC Training: विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु 02 दिवसीय आवासीय राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण के सम्बन्ध में

प्रदेश 75 जिलों के 150 शिक्षक बनेंगे SMC  प्रशिक्षण  के मास्टर ट्रेनर, विद्यालय प्रबंधन होगा बेहतर

बेसिक शिक्षा विभाग लखनऊ में तीन चरणों में अलग-अलग देगा प्रशिक्षण


लखनऊ। प्रदेश में विद्यालय प्रबंधन, शिक्षण व्यवस्था और संचालन को बेहतर बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग सभी 75 जिलों से 150 शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित करेगा। यह राज्य स्तरीय प्रशिक्षण दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, लखनऊ में होगा।

तीन चरणों में होने वाले इस प्रशिक्षण के माध्यम से एसएमसी के प्रभावी संचालन पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।  विभाग की ओर से पहले बैच का प्रशिक्षण 11-12 फरवरी, दूसरे का 13-14 फरवरी, तीसरे का 17-18 फरवरी को किया जाएगा। इसमें अलग-अलग जिलों के शिक्षक शामिल होंगे।

बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण पाने वाले मास्टर ट्रेनर अपने-अपने जिलों में ब्लॉक स्तर पर चयनित दो-दो अन्य शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। यह प्रशिक्षित शिक्षक आगे अपने ब्लॉक में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से सभी प्रधानाध्यापकों और विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) के अध्यक्षों को प्रशिक्षित करेंगे। इससे विद्यालय संचालन अधिक प्रभावी और सुचारू होगा।



SMC Training: विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु 02 दिवसीय आवासीय राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण के सम्बन्ध में












SMC Training: विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु 02 दिवसीय आवासीय राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण के सम्बन्ध में Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:09 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.