निपुण विद्यालय आकलन हेतु D.EL.ED. प्रशिक्षुओं के ऑनलाइन अभिमुखीकरण संबंधी यूट्यूब सेशन स्थगित


निपुण विद्यालय आकलन हेतु D.EL.ED. प्रशिक्षुओं के ऑनलाइन अभिमुखीकरण संबंधी यूट्यूब सेशन स्थगित 

10 फरवरी 2025

कृपया राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक-10083, दिनाँक-07 फरवरी 2025 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जो निपुण विद्यालय आकलन हेतु D.EL.ED. प्रशिक्षुओं का ऑनलाइन अभिमुखीकरण किये जाने के सम्बंध है। उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है अपरिहार्य कारणों से उक्त यूट्यूब सेशन स्थगित किया जाता है। 

समस्त D El Ed प्रशिक्षुओं को निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 13 फरवरी, 2025 को zoom के माध्यम से तकनीकी सत्र का आयोजन किया जाएगा। उक्त यू ट्यूब सेशन के पूर्व निपुण लक्ष्य ऐप का प्रयोग कर तत्संबंधी समस्याओं का संकलन करके SRGs के माध्यम से राज्य परियोजना कार्यालय को दिनांक 13 फरवरी, 2025 के पूर्व अवगत कराना सुनिश्चित करें ।


 

निपुण विद्यालय आकलन हेतु डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं के अभिमुखीकरण के सम्बन्ध में यूट्यूब सेशन 10 फरवरी को

07 फरवरी 2025

 कृपया संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें, जो कि निपुण विद्यालय आकलन हेतु डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं के अभिमुखीकरण के सम्बन्ध में है। उक्त के सम्बन्ध में दिनांक 10 फरवरी, 2025 को पूर्वाह्न 11:00am बजे से महत्वपूर्ण ऑनलाइन गोष्ठी (यू-ट्यूब सेशन) का आयोजन किया जा रहा है।


👉 यू-ट्यूब सेशन का लिंक- https://bit.ly/DIET_Trainee_Feb25

       

अतः निर्देशित किया जाता है कि उक्त यू-ट्यूब सेशन में समस्त प्राचार्य, डायट, एस०आर०जी०, ए०आर०पी०, जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) एवं समस्त डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं की ससमय प्रतिभागिता सुनिश्चित करायें।




निपुण विद्यालय आकलन हेतु D.EL.ED. प्रशिक्षुओं के ऑनलाइन अभिमुखीकरण संबंधी यूट्यूब सेशन स्थगित Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:28 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.