32 जिलों में सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय स्वीकृत, नौ कंपोजिट विद्यालयों के लिए बजट स्वीकृत

32 जिलों में सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय स्वीकृत, नौ कंपोजिट विद्यालयों के लिए बजट स्वीकृत


लगभग 1000 करोड़ रुपये किया जाएगा इनका निर्माण

सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बाराबंकी, अंबेडकरनगर समेत अन्य जिलों में होगा निर्माण

19 फरवरी 2025
लखनऊ। प्रदेश में एक ही परिसर में प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक की शिक्षा के लिए मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालयों का निर्माण कराया जाएगा। प्रदेश में प्रस्तावित 39 में से 32 जिलों में ये विद्यालय स्वीकृत हो गए हैं। लगभग 1000 करोड़ से इनका निर्माण कराया जाएगा।

शासन ने अब तक नौ विद्यालयों के लिए बजट स्वीकृत कर दिया है, जबकि बाकी प्रक्रिया में हैं। प्रदेश में मंडल मुख्यालयों को छोड़कर बाकी जिलों में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के निर्माण का प्रस्ताव है। ये विद्यालय परिषदीय या उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कैंपस में ही बनाए जाएंगे। यहां 30 क्लासरूम से युक्त बिल्डिंग बनाई जाएगी।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप कक्षा एक से 12 तक की अलग-अलग कक्षाएं यहां चलेंगी। हर विद्यालय का निर्माण लगभग 25 करोड़ की लागत से होगा। यहां डिजिटल एजुकेशन प्लेटफॉर्म व डिजिटल लर्निंग के सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। 

बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार जिन जिलों में ये विद्यालय स्वीकृत हुए हैं उनमें सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बिजनौर, महाराजगंज, कानपुर देहात, अंबेडकरनगर, बुलंदशहर, लखीमपुर खीरी, बलिया, ललितपुर, हमीरपुर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, फर्रुखाबाद, हरदोई, अमरोहा, जालौन, चित्रकूट, शाहजहांपुर, कौशांबी, मऊ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, चंदौली, गाजीपुर, कासगंज, संभल शामिल हैं।

वहीं पांच जिलों में सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत ओएनजीसी द्वारा इन विद्यालयों का निर्माण कराया जाएगा। इसमें रामपुर, बहराइच, भदोही, हाथरस व बदायूं शामिल हैं। बजट स्वीकृत होते ही जल्द ही इन सभी विद्यालयों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।


इन जिलों के लिए स्वीकृत हुआ बजट

लखीमपुर खीरी के लिए 23.83 करोड़, बुलंदशहर के लिए 24.38 करोड़, अमरोहा के लिए 23.86 करोड़, बिजनौर के लिए 23.26 करोड़, रायबरेली के लिए 24.11 करोड़, सीतापुर के लिए 23.95 करोड़, अमेठी में 23.51 करोड़, हरदोई के लिए 23.49 करोड़, महराजगंज के लिए 24.07 करोड़ बजट स्वीकृत करते हुए 50 फीसदी राशि जारी भी कर दी गई है।


इन विद्यालयों में होंगी ये सुविधाएं

सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय में स्मार्ट क्लास, रोबोटिक्स व मशीन लर्निंग ट्रेनिंग, लैंग्वेज, मैथ्स, साइंस व कंप्यूटर लैब, मल्टीपरपज हॉल, खेलकूद का मैदान, मॉड्यूलर किचन डाइनिंग हॉल के साथ, सीसीटीवी कैमरे, सोलर पैनल जैसी सुविधाएं होंगी।






चार जिलों में बनेंगे सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय, एक ही परिसर में प्री प्राइमरी से 12वीं तक की होगी पढ़ाई,  100 करोड़ का बजट स्वीकृत

14 फरवरी 2025
लखनऊ। प्रदेश में अब एक ही परिसर में प्री प्राइमरी से इंटर तक की पढ़ाई की सुविधा देने की तैयारी है। इसके तहत पहले चरण में सीतापुर, अमेठी, हरदोई व महराजगंज में सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय बनाए जाएंगे। इन विद्यालयों की क्षमता 2000 छात्रों की होगी। साथ ही सभी अत्याधुनिक सुविधाएं भी छात्रों को मिलेंगी।


पिछले दिनों मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के लिए 57 जिलों को चिह्नित किया गया है। इन विद्यालयों को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के परिसरों में ही (या आस-पास) खाली जमीन पर बनेंगे। यहां पर और अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जाएगा।

पहले चरण में चार जिलों में एक-एक विद्यालय के निर्माण के लिए लगभग 100 करोड़ का बजट स्वीकृत कर 50 फीसदी राशि जारी कर दी गई है। इसमें सीतापुर में 23.95 करोड़, अमेठी में 23.51 करोड़, हरदोई में 23.49 करोड़, महराजगंज के लिए 24.07 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है।

यह विद्यालय पांच एकड़ जमीन पर आकार लेंगे। उच्च स्तर की पढ़ाई के लिए अतिरिक्त बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा। अधिकतर जगह पर वर्तमान


ये विद्यालय बनेंगे सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय

■ खजुरिया, परियनपुरवा आवासीय प्राथमिक विद्यालय, सीतापुर

■ जूनियर हाईस्कूल भेटुआ, अमेठी

■ प्राथमिक विद्यालय घुघली, मेदनीपुर ब्लॉक, महराजगंज

■ जूनियर हाईस्कूल मानपुर, बावन ब्लॉक, हरदोई


इन विद्यालयों में सुविधाएं

सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय में स्मार्ट क्लास, रोबोटिक्स व मशीन लर्निंग ट्रेनिंग, लैंग्वेज, मैथ्स, साइंस व कंप्यूटर लैब, मल्टीपरपज हाल, खेलकूद का मैदान, मॉड्यूलर किचन डाइनिंग हॉल के साथ, सीसीटीवी कैमरे, सोलर पैनल जैसी सुविधाएं होंगी। विद्यालय में छोटे व बड़े बच्चों की पढ़ाई के सेक्शन अलग-अलग होंगे।

विद्यालयों के परिसर में ही खाली जमीन पर इनके निर्माण का प्रस्ताव है। बेसिक शिक्षा विभाग के उप सचिव आनंद कुमार सिंह ने कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस को मानक व गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं।
32 जिलों में सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय स्वीकृत, नौ कंपोजिट विद्यालयों के लिए बजट स्वीकृत Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:29 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.