कृमि खत्म करने के लिए बच्चों को खिलाई गई एलबेंडाजोल की टेबलेट, अब फाइलेरिया खत्म करने को 1.10 करोड़ लोगों को खिलाई जाएगी दवा, 14 जिलों में अभियान शुरू

कृमि खत्म करने के लिए बच्चों को खिलाई गई एलबेंडाजोल की टेबलेट, अब फाइलेरिया खत्म करने को 1.10 करोड़ लोगों को खिलाई जाएगी दवा, 14 जिलों में अभियान शुरू

11 फरवरी 2025
लखनऊ। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की अध्यक्षता में देश के 13 राज्यों के 111 जिलों में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। यूपी के 14 जिलों में यह अभियान शुरू हो गया है।

इन जिलों के चिह्नित 45 ब्लॉक के 1.10 करोड़ लोगों को फाइलेरिया की दवाएं खिलाई जाएंगी। आठ जिलों के 19 ब्लॉक में दो और छह जिले के 26 ब्लॉक में तीन दवाएं खिलाई जा रही हैं। फालेरिया अभियान के शुभारंभ के मौके पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और चिकित्सा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी ऑनलाइन जुड़े रहे।

प्रदेश में फाइलेरिया को खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। सोमवार से शुरू हुए एमडीए कार्यक्रम के तहत लोगों को फाइलेरिया की दवाएं खिलाई जा रही हैं। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर अपने सामने ही पीड़ितों को फाइलेरिया रोधी दवाएं खिला रहे हैं। इसके लिए 8,816 टीमें और 1,763 पर्यवेक्षक लगाए गए हैं। दवा खाने के बाद कोई समस्या होती है तो उसे तत्काल देखने के लिए हर ब्लॉक में रैपिड रिस्पांस टीम भी लगाई गई है। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले वर्ष भी फरवरी और अगस्त में इस अभियान प्रदेश स्तर पर चलाया गया था।


इन जिलों में भी अभियान

अवध के जिले लखनऊ (ब्लॉक-गोसाईगंज), अमेठी (ब्लॉक-जामो और मुसाफिरखाना) और बाराबंकी (ब्लॉक-दरियाबाद, देवा, फतेहपुर, जाटाबरौली, बनीकोडर, रामनगर, हरख, सिद्धौर और बाराबंकी शहरी) ब्लॉक शामिल हैं।

इन्हें नहीं खिलाई जाएंगी दवाएं

अपर निदेशक (मलेरिया व वीबीडी) डॉ. एके चौधरी ने बताया कि एमडीए के दौरान दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अति गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को फाइलेरिया की दवाएं नहीं खिलाई जाएंगी। अल्बेंडाजोल गोली को चबाकर खानी हैं। मोर्बिडिटी मैनेजमेंट एंड डिसेबिलिटी प्रिवेंशन (एमएमडीपी) यानि रुग्णता प्रबंधन एवं विकलांगता की रोकथाम द्वारा लिम्फेडेमा से संक्रमित व्यक्तियों की देखभाल और हाइड्रोसील के मरीजों का समुचित इलाज किया जा रहा है।



10 फरवरी को 10.36 करोड़ बच्चों को अभियान चलाकर खिलाई जाएगी पेट में कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल

07 फरवरी 2025
लखनऊ : प्रदेश में 10.36 करोड़ बच्चों व किशोरों को पेट में कीड़े मारने की दवा खिलाई जाएगी। 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर एक से लेकर 19 वर्ष तक की आयु के बच्चों व किशोरों को एल्बेंडाजोल की टैबलेट खिलाई जाएगी। 14 फरवरी को छूटे हुए लोगों के लिए मापअप राउंड चलाया जाएगा। इस आयुवर्ग के 76 प्रतिशत लोगों के पेट में कीड़े हैं।

निर्देश दिए गए हैं  कि समस्त स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाए।  उच्च शिक्षा संस्थानों में भी दवा उपलब्ध कराई जाए।



फाइलेरिया रोधी अभियान में हाथ मिलाएंगे एनआरएलएम, पंचायती राज और बेसिक शिक्षा विभाग

प्राथमिक स्कूलों से लेकर प्रधान तक अभियान से पहले जागरूकता व प्रतिरोधी परिवारों को समझाने पर होगा जोर 


04 फरवरी 2025
लखनऊ ।  प्रदेश में 10 फरवरी से शुरू होने जा रहे फाइलेरिया रोधी अभियान मास ड्रग एडिमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम), पंचायती राज व बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दवा खिलाएंगे। प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने तीनों विभागाध्यक्षों को सहयोग देने के लिए पत्र लिखा है।

सरकार ने देश को वर्ष 2027 तक फाइलेरिया मुक्त बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। ऐसे में 10 से 28 फरवरी तक प्रदेश के 14 जनपदों लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, अमेठी, बलिया, बरेली, चित्रकूट, हमीरपुर, जालौन, जौनपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, प्रयागराज और सोनभद्र के 45 ब्लॉक में एमडीए राउंड चलाया जाएगा। इसमें एक वर्ष से छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं व गंभीर रोगियों को छोड़कर सभी स्वस्थ जनमानस को फाइलेरिया रोधी दवाएं खिलाई जानी हैं। एमडीए राउंड से पहले सभी पोषण सखियां अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर अभियान का प्रचार-प्रसार करेंगी और अभियान के दौरान प्रतिरोधी परिवारों को समझा-बुझाकर दवा खिलाने में टीम का सहयोग करेंगी। मिशन मैनेजर व ब्लाक मैनेजर इन गतिविधियों का पर्यवेक्षण करेंगे।


बच्चों को प्रार्थना सभा में फाइलेरिया के बारे में दें जानकारी

प्रमुख सचिव ने पंचायती राज विभागाध्यक्ष को पत्र लिखकर बीते साल फरवरी व अगस्त राउंड में मिले अपेक्षित सहयोग के लिए सराहा है। इस बार भी जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी सदस्य, ब्लाक प्रमुख व प्रधान द्वारा 10 फरवरी को अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर कार्यक्रम का शुभारंभ करने व स्वयं दवा खाकर जनमानस को दवा खाने के लिए प्रेरित करने तथा प्रतिरोधी परिवारों को समझा बुझा कर दवा खिलाने में टीम का सहयोग करने को कहा है। 

उन्होंने बेसिक शिक्षा महानिदेशक से सभी स्कूलों में अभियान से पहले रैली निकलवाने, प्रार्थना सभा में फाइलेरिया के बारे में जानकारी देने, अभियान के दिन बच्चों की डायरी में फाइलेरिया से बचाव की जानकारी अंकित करने, अभियान के दिन बच्चों को भोजन के उपरांत फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करवाने तथा अभियान के समय शिक्षकों द्वारा प्रतिरोधी परिवारों को समझा बुझाकर दवा खिलाने में सहयोग देने को कहा है।



10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, बच्चों को खिलाई जाएगी एलबेंडाजोल टेबलेट, देखें जारी दिशा-निर्देश और आदेश 
22 जनवरी 2025
लखनऊ । आगामी 10 फरवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आयोजित होगा। इस दिन एक से 19 साल की आयु वर्ग के बच्चे को एलबेंडाजोल टेबलेट खिलाई जाएगी। एक से दो वर्ष के बच्चे को आधी गोली दो चम्मच के बीच पीसकर पानी के साथ देनी है, दो से तीन वर्ष के बच्चे को एक गोली पीसकर देनी है देनी है। इसके अलावा तीन से उन्नीस वर्ष के बच्चे को एक गोली पानी के साथ चबाकर खाना है जो बच्चे छूट जाते हैं उन्हें 14 फरवरी को मॉप अप राउंड में यह दवा खिलाई जाएगी। अभियान चलाकर यह दवा साल में दो बार पेट के कीड़े (कृमि) निकालने के लिए खिलाई जाती है।


क्यों जरूरी है दवा खिलाना
 पेट में कीड़े होने से बच्चों और किशोर-किशोरियों में खून की कमी, कुपोषण, भूख न लगना, कमजोरी, स्वास्थ्य खराब होना और समुचित मानसिक विकास का न होना जैसी समस्याएं हो जाती हैं। इन्हीं समस्याओं से बचाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 

बच्चे अक्सर जमीन में गिरी चीज उठाकर खा लेते हैं। कई बार वह नंगे पैर ही संक्रमित स्थानों पर चले जाते हैं। इससे उनके पेट में कीड़े हो जाते हैं। इससे बच्चा शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर होने लगता है। वह एनीमिया से ग्रसित हो जाता है। एल्बेन्डाजॉल खा लेने से यह कीड़े पेट से बाहर हो जाते हैं, जिससे शरीर में आयरन की शोषक क्षमता बढ़ जाती है, जिससे शरीर में खून की कमी दूर होती है।


राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी 2025 को होगा आयोजित, देखें जारी दिशा-निर्देश और आदेश 
 












कृमि खत्म करने के लिए बच्चों को खिलाई गई एलबेंडाजोल की टेबलेट, अब फाइलेरिया खत्म करने को 1.10 करोड़ लोगों को खिलाई जाएगी दवा, 14 जिलों में अभियान शुरू Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:49 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.