बेसिक शिक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर फरवरी माह की ऑनलाइन गोष्ठी ( यूट्यूब सेशन) 11 फरवरी को, देखें जुड़ने एक लिंक और एजेंडा
बेसिक शिक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर फरवरी माह की ऑनलाइन गोष्ठी ( यूट्यूब सेशन) 11 फरवरी को, देखें जुड़ने एक लिंक और एजेंडा
कृपया संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें, जो कि राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा द्वारा दिनांक 11 फरवरी, 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से महत्वपूर्ण ऑनलाइन गोष्ठी (यू-ट्यूब सेशन) के आयोजन के सम्बन्ध में है। उक्त ऑनलाइन अभिमुखीकरण के बिंदु निम्नवत हैं :
- विभागीय प्राथमिकताओं के संबंध में महानिदेशक, स्कूल शिक्षा का उद्बोधन।
- स्मार्ट क्लास ICT Lab एवं टैबलेट के सम्बन्ध में SOP का अनुपालन।
- हॉलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड के डिजिटल प्रारूप के भरे जाने के सम्बन्ध में।
- विद्यालय स्तर पर क्रय प्रक्रिया के संबंध में अभिमुखीकरण।
- निपुण विद्यालय आकलन के सम्बन्ध में अभिमुखीकरण।
👉 उक्त यू-ट्यूब सेशन का लिंक:- https://bit.ly/FebYTLive
अतः निर्देशित किया जाता है कि उक्त यू-ट्यूब सेशन में जनपद के समस्त प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, शिक्षक संकुल, ए०आर०पी० एवं एस०आर०जी० की प्रतिभागिता सुनिश्चित करायें।

No comments:
Post a Comment