RTE : आखिरी चरण में 28204 बच्चों को सीट अलॉट, कुल चार चरणों में 1.85 लाख बच्चों को मिली सीटें

RTE : आखिरी चरण में 28204 बच्चों को सीट अलॉट, कुल चार चरणों में 1.85 लाख बच्चों को मिली सीटें

26 मार्च 2025
लखनऊ। प्रदेश में निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) में चौथे और आखिरी चरण का सीट अलॉटमेंट जारी कर दिया गया। आखिरी चरण में 28204 बच्चों को सीट अलॉट हुई है। ओवरऑल चार चरणों में कुल 1.85 लाख बच्चों को सीटे मिली हैं।

प्रदेश में आरटीई के तहत निजी स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए इस साल चार चरणों में आवेदन लिए गए थे। चौथे चरण में कुल 46526 आवेदन हुए और 34604 के आवेदन स्वीकार हुए थे। हालांकि पिछले साल की अपेक्षा इस बार आवेदन कम हुए हैं। जबकि सभी जिलों में ज्यादा से ज्यादा आवेदन का अभियान चलाया गया था।

हालांकि सीटें पिछले साल की अपेक्षा इस बार ज्यादा आवंटित हुई हैं, क्योंकि निदेशालय की ओर से अभियान चलाकर काफी स्कूलों की मैपिंग करवाई गई है। समग्र शिक्षा के उप निदेशक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि चार चरणों के आवेदन व सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब पूरा जोर ज्यादा से ज्यादा बच्चों का प्रवेश कराने पर है। इसके लिए सभी बीएसए को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जहां दिक्कत आ रही है, उसे दूर कराया जा रहा है। 




RTE : जल्दी करें, आवेदन के लिए अब सिर्फ तीन दिन ही मौका

17 मार्च 2025
लखनऊ। शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत गरीब बच्चों के निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए अब तीन दिन ही बचे हैं। चौथे चरण में आवेदन की अंतिम तिथि 19 मार्च है। इसके बाद नए सत्र में प्रवेश के लिए अवसर नहीं मिलेगा।


RTE अंतर्गत चौथे चरण में प्रवेश के लिए आवेदन एक मार्च से, 24 मार्च को लाटरी के माध्यम से चयनित बच्चों की सूची होगी जारी

28 फरवरी 2025
लखनऊः शिक्षा के अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) के बच्चों के लिए निशुल्क प्रवेश के चौथे और अंतिम चरण के आवेदन एक मार्च से शुरू होंगे। आवेदन प्रक्रिया 19 मार्च तक चलेगी। इसके बाद 20 से 23 मार्च के बीच प्राप्त आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा। 24 मार्च को लाटरी के माध्यम से चयनित बच्चों की सूची जारी होगी।

तीन चरणों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। चौथा चरण उन अभिभावकों के लिए आखिरी मौका है, जो अभी आवेदन नहीं कर सके हैं। अभिभावक rte25.upsdc.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए पात्रता शर्तों के अनुसार, अभिभावक की वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रवेश के लिए बच्चों की आयु तीन से सात वर्ष के बीच होनी चाहिए।


जरूरी दस्तावेज

■ सामान्य वर्ग के बच्चे के लिए अभिभावक का आय प्रमाणपत्र। सालाना आय एक लाख रुपये या इससे कम हो।

■ अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति का जाति प्रमाणपत्र।

■ बच्चे के अभिभावक का निवास प्रमाणपत्र।

■ नगर निगम से जारी बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र।

■ तीन से सात वर्ष के बीच की उम्र वाले बच्चे के ही लिए जाएंगे आवेदन।


अब तक के तीन चरणों की स्थिति: पहले चरण में लखनऊ जिले से 7,587 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 6,465 बच्चों को सीट आवंटित की गई, 1,122 आवेदन अस्वीकृति किए गए। दूसरे चरण में 7,137 आवेदन में 598 निरस्त कर दिए गए, जबकि 6,539 स्वीकृत हुए। लाटरी के माध्यम से 5,582 बच्चों को सीट आवंटित की गई। 957 बच्चों को सीट नहीं मिली। 24 फरवरी को तीसरे चरण की लाटरी निकाली गई, जिसमें 4,812 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 283 आवेदन विभिन्न कारणों से अस्वीकृत और 4,529 आवेदन स्वीकृत किए गए।



RTE : तीसरे चरण में 35 हजार छात्रों को मिली सीट, चौथे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन एक मार्च से शुरू होंगे

लखनऊ। प्रदेश में निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिला दिलाने की प्रक्रिया का तीसरा चरण पूरा हो गया है। इस चरण में 35452 बच्चों को सीटें अलॉट की गई हैं।

तीसरे चरण में कुल 60392 आवेदन आए थे। इसमें सत्यापन के बाद 44592 आवेदन सही पाए गए। इसमें से 35452 बच्चों को निजी स्कूलों में सीट आवंटित कर दी गई है। अब इनकी प्रवेश की औपचारिकता पूरी की जाएगी। इसके साथ चौथे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक मार्च से 19 मार्च तक चलेगी। बीएसए इन आवेदनों का सत्यापन 20 से 23 मार्च के बीच करके 24 मार्च को लॉटरी जारी करेंगे।

समग्र शिक्षा के उप निदेशक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह आखिरी चरण है। इसके बाद आरटीई के तहत प्रवेश के लिए आवेदन का मौका नहीं मिलेगा। ऐसे में छूटे सभी बच्चों के अभिभावक आवेदन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि तीन चरणों में 2.88 लाख से अधिक आवेदन आए और उसमें से 2.17 लाख आवेदन स्वीकृत हुए और कुल 1.57 लाख को सीट मिली है। ब्यूरो
RTE : आखिरी चरण में 28204 बच्चों को सीट अलॉट, कुल चार चरणों में 1.85 लाख बच्चों को मिली सीटें Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:58 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.