primary ka master shikshamitra anudesahk mandeya: शिक्षामित्रों का 25 और अनुदेशकों का 22 हजार रुपए हो सकता है मानदेय
संविदा कर्मियों के बाद अब शिक्षामित्र और अनुदेशकों को मिलेगा बढ़े वेतन का तोहफा
शिक्षामित्रों का 25 और अनुदेशकों का 22 हजार रुपए हो सकता है मानदेय
02 गुना से अधिक वृद्धि होगी कैबिनेट मंजूरी पर, 03 वर्ष पर वेतन वृद्धि का भी लाभ मिलेगा
प्रदेश में 1,43,450 शिक्षामित्रों और 25,223 अनुदेशकों की है संख्या
लखनऊ। आउट सोर्स एवं संविदा कर्मियों के न्यूनतम वेतन में इजाफा करने के बाद सरकार जल्द ही शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों के मानदेय में सम्मानजनक बढ़ोत्तरी करने जा रही है। उच्च स्तर पर इसके लिए सहमति बनने के बाद प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसे मंजूरी के लिए कैबिनेट में भेजा जाएगा।
प्रस्ताव के अनुसार शिक्षा मित्रों का मानदेय 25 हजार रुपये प्रतिमाह तथा अनुदेशकों को न्यूनतम 22 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिए जाने का प्रस्ताव है। दोनों संवर्ग के शिक्षा कर्मियों को दूसरे राज्यों की भांति तीन वर्षों पर वेतन वृद्धि की सुविधा पर सरकार सहमत हो चुकी है। कैबिनेट की मुहर लगते ही शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों के मानदेय में न सिर्फ दोगुने से अधिक वृद्धि हो जाएगी बल्कि हर तीन वर्ष पर वेतन वृद्धि का भी लाभमिलेगा।
इस समय प्रदेश में शिक्षा मित्रों को प्रतिमाह 10 हजार रुपये तथा अनुदेशकों को नौ हजार रुपये मानदेय के रूप में दिया जा रहा है। राज्य सरकार ने बीते 20 फरवरी को आउट सोर्स एवं सविदाकर्मियों के मानदेय अथवा वेतन को न्यूनतम 16 हजार से 20 हजार रुपये तक करने की घोषणा की थी। इसी कड़ी में अब शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों के मानदेय में वृद्धि किए जाने की योजना है।
बताया जाता है कि सरकार ने देश के कुछ अन्य राज्यों में वहां शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को दिए जाने वाले अन्य सुविधाओं का अध्ययन भी कराया है। उसी आधार पर यहां के शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को भी कुछ अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करने पर भी विचार किया जा रहा है जिस पर अन्तिम मुहर कैबिनेट की लगेगी तभी लागू किया जा सकेगा। वित्त दूसरे विभाग के अधिकारी ने बताया कि राज्यों के पैटर्न पर प्रदेश की आर्थिक एवं सामाजिक स्थितियों को देखते हुए अनुकूल निर्णय लिया जा रहा है।
देखें : अन्य राज्यों में मिलने वाले मानदेय या वेतन की स्थिति
primary ka master shikshamitra anudesahk mandeya: शिक्षामित्रों का 25 और अनुदेशकों का 22 हजार रुपए हो सकता है मानदेय
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:53 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment