उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा 1 से 8 तक वार्षिक परीक्षा एवं मूल्यांकन के आधार पर छात्र छात्राओं को प्रगति पत्र वितरित किये जाने के संबंध में।

परिषदीय विद्यालयों में SMC की बैठक कर विद्यार्थियों को दिए जाएंगे अंकपत्र

 प्रयागराज । बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित कक्षा एक से आठ के विद्यार्थियों को विद्यालय में प्रगति रिपोर्ट/अंकपत्र प्रदान करने हेतु अंकपत्र मुद्रण के लिए दो रुपया प्रति छात्र/छात्रा की दर से धनराशि जनपदों को भेजी जा रही है। अंकपत्र वितरण के दिन अभिभावकों को विद्यालय में बुलाकर बच्चों की प्रगति साझा करते हुए अंकपत्र उपलब्ध कराने के निर्देश परिषद सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को दिए हैं।

प्रदेश भर के परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2024-25 की वार्षिक परीक्षा 24 मार्च से आरंभ हुई है, जो कि 28 मार्च तक चलेगी। परिषद सचिव ने उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी परीक्षा के साथ साथ ही 28 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। 

 उन्होंने यह भी कहा है कि यू-डायस 2022-23 के अनुसार अंकपत्र के मुद्रण के लिए धनराशि दो दिन के अंदर सभी ब्लाक संसाधन केंद्रों को अनिवार्य रूप से प्रेषित कर दी जाए। ब्लाक स्तर पर अंकपत्र मुद्रण एवं वितरण का कार्य खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से किया जाएगा। अंकपत्र के आकार और गुणवत्ता के विषय में भी जानकारी दी गई है, जिससे अंकपत्र में एकरूपता रहे। 

वार्षिक परीक्षाफल घोषित किए जाने के दिन विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक विद्यालय में आयोजित कर मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं को छात्र एवं अभिभावकों को दिखाने के साथ अंकपत्र दिए जाएंगे।



उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा 1 से 8 तक वार्षिक परीक्षा एवं मूल्यांकन के आधार पर छात्र छात्राओं को प्रगति पत्र वितरित किये जाने के संबंध में।






















उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा 1 से 8 तक वार्षिक परीक्षा एवं मूल्यांकन के आधार पर छात्र छात्राओं को प्रगति पत्र वितरित किये जाने के संबंध में। Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:53 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.