डायट पर शिक्षकों के शिक्षण प्रशिक्षण की होगी निगरानी, SCERT में कंट्रोल एंड कमांड ट्रेनिंग सेंटर (CCTS) के साथ सभी डायटों में शोध व नवाचार सेल का भी होगा निर्माण

डायट पर शिक्षकों के शिक्षण प्रशिक्षण की होगी निगरानी, SCERT में कंट्रोल एंड कमांड ट्रेनिंग सेंटर (CCTS) के साथ सभी डायटों में शोध व नवाचार सेल का भी होगा निर्माण 


लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में शिक्षकों के होने वाले शिक्षण-प्रशिक्षण की ऑनलाइन निगरानी होगी। इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) में कंट्रोल एंड कमांड ट्रेनिंग सेंटर (सीसीटीएस) की स्थापना की जाएगी।


एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक पवन सचान ने बताया कि नए सत्र 2025-26 में शुरुआत के महीनों में ही शिक्षकों को प्रशिक्षण दिलाने का लक्ष्य रखा गया है ताकि साल भर बच्चों की पढ़ाई न प्रभावित हो। शिक्षकों को उनके संबंधित विषय की ट्रेनिंग देने के लिए डाटा भी तैयार किया जा रहा है। इससे परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में काफी सहयोग मिलेगा। 


एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक ने बताया कि प्रदेश की सभी डायटों में शोध व नवाचार सेल भी बनाई जाएगी। इससे शिक्षकों को नवाचार की सुविधाएं बढ़ेंगी और पठन-पाठन में सुविधाएं भी होंगी। इसके लिए केंद्र सरकार की प्रोजेक्ट एडवायजरी की ओर से बजट देने पर भी सहमति दे दी गई है। वहीं, प्रदेश में शिक्षक-प्रशिक्षण गतिविधियों के लिए भी बजट बढ़ाया गया है। 


डायट पर शिक्षकों के शिक्षण प्रशिक्षण की होगी निगरानी, SCERT में कंट्रोल एंड कमांड ट्रेनिंग सेंटर (CCTS) के साथ सभी डायटों में शोध व नवाचार सेल का भी होगा निर्माण Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:49 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.