सौर ऊर्जा से जगमग होंगी 48 डायट, 20 केवीए का सोलर पैनल लगाने की PAB की सहमति

सौर ऊर्जा से जगमग होंगी 48 डायट, 20 केवीए का सोलर पैनल लगाने की PAB की सहमति 


लखनऊ। प्रदेश की 48 जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सौर ऊर्जा से जगमग होंगी। इसके अलावा यहां स्टेम लैब भी स्थापित की जाएंगी।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से इसके लिए केंद्र सरकार की प्रोजेक्ट एडवायजरी बोर्ड (पीएबी) को प्रस्ताव भेजा गया था। पीएबी ने 48 डायट में 20-20 केवीए का सोलर पैनल लगाने की सहमति दे दी है। इसके लिए कुल 11.25 करोड़ के बजट की स्वीकृति दी गई है। इसी क्रम में एससीईआरटी में भी दो नए सोलर पैनल लगाए जाएंगे।


एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक पवन सचान ने बताया कि पीएबी ने सभी लिए भी बेहतर काम कर सकेंगे। इस लैब से शिक्षकों को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि नए वित्तीय वर्ष 2025-26 में स्टेम लैब के लिए प्रति डायट पांच-पांच लाख के बजट पर सहमति दी गई है।


पांच नई डायट बनकर तैयार

संयुक्त निदेशक ने बताया कि अभी प्रदेश के 70 जिलों में डायट थीं। अब पांच बचे हुए जिलों कासगंज, अमेठी, गाजियाबाद, संभल व शामली में भी नई डायट बनकर तैयार हो गई हैं। इनके लिए पद सृजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द ही यहां पर भी डीएलएड प्रशिक्षुओं के पठन-पाठन से जुड़ी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

सौर ऊर्जा से जगमग होंगी 48 डायट, 20 केवीए का सोलर पैनल लगाने की PAB की सहमति Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:31 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.