APAAR आईडी से होगी RTE की शुल्क प्रतिपूर्तिबेसिक शिक्षा विभाग नए सत्र में निजी स्कूलों पर करेगा सख्ती

APAAR आईडी से होगी RTE की शुल्क प्रतिपूर्तिबेसिक शिक्षा विभाग नए सत्र में निजी स्कूलों पर करेगा सख्ती

अपार आईडी बनाने की बढ़ेगी रफ्तार, लापरवाही पर लगेगी रोक



लखनऊ। प्रदेश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत प्रवेश को लेकर चल रही सख्ती के बीच बेसिक शिक्षा विभाग अब निजी स्कूलों पर और कड़ाई करने जा रहा है। इससे निजी स्कूलों द्वारा ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आईडी बनाने में की जा रही हीलाहवाली पर भी रोक लगेगी। इसके तहत विभाग अब अपार आईडी से आरटीई की शुल्क प्रतिपूर्ति करेगा।

प्रदेश में अपार आईडी बनाने के लिए अभियान चल रहा है। सरकारी स्कूलों में तो 90 फीसदी से ज्यादा छात्रों की अपार आईडी बन गई है, लेकिन निजी स्कूलों में यह आंकड़ा 50 से 60 फीसदी भी नहीं पहुंचा है। इसके लिए विभाग ने कई बार निर्देश दिए और कैंप भी लगवाए, लेकिन इसमें अपेक्षित सुधार नहीं हुआ। इसे देखते हुए अब सख्ती शुरू की जा रही है।


विभाग नए सत्र 2025-26 में यू-डायस पोर्टल आईडी, आरटीई आईडी व अपार आईडी को आपस में जोड़ रहा है। निजी स्कूल जिन बच्चों का आरटीई के तहत प्रवेश लेंगे, उनकी अपार आईडी होने पर ही शुल्क प्रतिपूर्ति हो सकेगी। नए सत्र के लिए चार चरणों में आवेदन लेकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी की गई है। इसमें 3.34 लाख आवेदन आए और 1.85 लाख से अधिक बच्चों को सीट अलॉट हुई है।


पोर्टल पर अपलोड करनी होगी उपस्थिति

आरटीई के तहत प्रवेशित बच्चों की उपस्थिति भी निजी स्कूलों को निर्धारित पोर्टल पर अपडेट करनी होगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने आरटीई का एक पोर्टल विकसित किया है। इससे निजी स्कूलों को जोड़ा गया है। उन्हें आईडी-पासवर्ड भी दिया जा रहा है। अब हर दिन बच्चों की उपस्थिति इस पोर्टल पर अपलोड करनी होगी, ताकि यह पता चल सके कि आरटीई में प्रवेश लेने वाले बच्चे नियमित स्कूल आ रहे हैं या नहीं।


अधिकारी करेंगे स्कूलों का औचक भ्रमण

समग्र शिक्षा के उप निदेशक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि विभाग अधिकारियों से भी आरटीई वाले स्कूलों का औचक निरीक्षण कराएगा। इसमें यह देखा जाएगा कि आरटीई के तहत प्रवेश लेने वाले बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं या नहीं। कई बार इस तरह की शिकायत मिलती है कि प्रवेश लेने के बाद बच्चों को हटा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जल्द ही विस्तृत निर्देश जारी किए जाएंगे।

नए सत्र में आरटीई नंबर, यू-डायस नंबर, अपार आईडी नंबर को सिंक किया जाएगा। इसी से निजी स्कूलों में प्रवेश पाने वाले बच्चों की शुल्क प्रतिपूर्ति की जाएगी।
- डॉ. मुकेश कुमार सिंह, उप निदेशक, समग्र शिक्षा
APAAR आईडी से होगी RTE की शुल्क प्रतिपूर्तिबेसिक शिक्षा विभाग नए सत्र में निजी स्कूलों पर करेगा सख्ती Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:46 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.