यूपीटेट में आवेदन की अंतिम तारीख 23 दिसम्बर तक बढ़ी, पंजीकरण 18 दिसम्बर तक व फीस 21 दिसम्बर तक होगी जमा



  • अब 18 तक ऑनलाइन पंजीकरण एवं 23 दिसंबर तक करें आवेदन 

  • ऑनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों के संशोधन में भी बदलाव

अध्यापक पात्रता परीक्षा 2015 में आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा कर 23 दिसम्बर कर दी गई है। पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 18 दिसम्बर कर दी गई है। वहीं फीस 21 दिसम्बर तक जमा की जाएगी।


ऐसा इसलिए किया गया है कि वेबसाइट में आ रही दिक्कतों के कारण अभ्यर्थियों को आवेदन करने में दिक्कत आ रही थी। ऑनलाइन शुल्क नहीं जमा हो रहा था। सूत्रों के मुताबिक, बैंक के सर्वर में तकनीकी दिक्कत आने के कारण वहां से अंतिम तिथि बढ़ाए जाने का अनुरोध किया गया था। वहीं कई जिलों से वेबसाइट धीमी चलने, क्रैश होने और न चलने की शिकायतें आ रही थीं।


नई समय सारिणी के हिसाब से अब अभ्यर्थी आवेदन पत्रों में संशोधन 28 से 31 दिसम्बर तक कर सकेंगे। अभी तक पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 16 दिसम्बर थी। वहीं परीक्षा की तिथि 2 फरवरी ही रहेगी। कई  कारणों से इस बार टीईटी में आवेदन भी ज्यादा किया जा रहा है।


2011 के टीईटी प्रमाणपत्र की वैधता 2016 में खत्म होने के कारण इस बार टीईटी में बम्पर आवेदन आ रहे हैं। वहीं हाईकोर्ट द्वारा शिक्षामित्रों के बिना टीईटी नियुक्ति रद्द किए जाने के बाद इस बार शिक्षामित्र भी बड़ी संख्या में टीईटी में शामिल हो रहे हैं। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने समायोजन रद्द किए जाने के फैसले पर रोक लगा दी है। लेकिन फिर भी खतरा अभी टला नहीं है। लिहाजा ज्यादातर शिक्षामित्र टीईटी पास कर अपनी नियुक्ति पर आया हुआ खतरा टालना चाह रहे हैं।
अब तक 11 लाख आवेदन : शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी 2015 में शामिल होने के लिए बुधवार तक करीब 11 लाख युवा आवेदन कर चुके हैं। यह हाल तब है जब वेबसाइट हैंग हो रही है और कहीं-कहीं खुल नहीं पाई। अब तारीख बढ़ने से इस संख्या में और बढ़ोतरी होना तय है।


Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
यूपीटेट में आवेदन की अंतिम तारीख 23 दिसम्बर तक बढ़ी, पंजीकरण 18 दिसम्बर तक व फीस 21 दिसम्बर तक होगी जमा Reviewed by Brijesh Shrivastava on 10:56 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.