कस्तूरबा विद्यालयों के ऑनलाइन अनुश्रवण के लिये विकसित प्रेरणा पोर्टल को अद्यतन किये जाने हेतु समीक्षा बैठक में प्रतिभाग किये जाने के सम्बन्ध में

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की होगी ग्रेडिंग, शैक्षणिक गतिविधियों के साथ सुविधाओं का होगा मूल्यांकन


लखनऊ। प्रदेश भर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) की ग्रेडिंग कराई जाएगी। इसमें शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही उपलब्ध सुविधाओं का मूल्यांकन कराया जाएगा। ग्रेडिंग के बाद जहां विद्यालयों की सूची प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। 

बेसिक शिक्षा विभाग की इस कवायद का उद्देश्य जहां स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है, वहीं कस्तूरबा विद्यालयों की कमियों का आंकलन कर उनको ठीक करना भी है। प्रदेश में 746 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। इनमें से लगभग 250 को अपग्रेड कर चालू सत्र से इंटर की पढ़ाई शुरू कराई गई है। वहीं अन्य में कक्षा आठ तक पढ़ाई कराई जा रही है।

विभाग के अनुसार इन विद्यालयों की ए, बी, सी श्रेणी में ग्रेडिंग कराई जाएगी। इसमें मूलभूत सुविधाओं के अलावा पठन-पाठन की स्थिति, नवाचार, शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारियों की संख्या, बालिकाओं के खानपान, परिसर की साफ-सफाई आदि को आधार बनाया जाएगा। राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने सभी बीएसए को यह व्यवस्था प्रभावी बनाने को कहा है। ताकि केजीबीवी में पठन- पाठन व्यवस्था को और बेहतर किया जा सके। 


कस्तूरबा विद्यालयों के ऑनलाइन अनुश्रवण के लिये विकसित प्रेरणा पोर्टल को अद्यतन किये जाने हेतु समीक्षा बैठक में प्रतिभाग किये जाने के सम्बन्ध में



कस्तूरबा विद्यालयों के ऑनलाइन अनुश्रवण के लिये विकसित प्रेरणा पोर्टल को अद्यतन किये जाने हेतु समीक्षा बैठक में प्रतिभाग किये जाने के सम्बन्ध में Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:26 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.