RTE : 64 हजार स्कूलों का डाटा अपलोड, 1.12 लाख बच्चों को प्रवेश, पिछले वर्षों की अपेक्षा इस साल बढ़े बच्चे

RTE : 64 हजार स्कूलों का डाटा अपलोड, 1.12 लाख बच्चों को प्रवेश, पिछले वर्षों की अपेक्षा इस साल बढ़े बच्चे

कासगंज में 99% तो देवरिया-कौशाम्बी में 98% प्रवेश


लखनऊ। प्रदेश में निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा (आरटीई) के तहत शुरू की गई कवायद का असर दिखने लगा है। एक तरफ जहां योजना के तहत कुल 65582 में से 64623 प्राइवेट विद्यालय, विभाग की ओर से मैप किए जा चुके हैं। वहीं इस साल अब तक 1.12 लाख बच्चों को प्रवेश भी दिलाया गया है। खास यह कि इसमें कई जिलों ने 100 फीसदी तो कुछ ने 99 फीसदी तक का लक्ष्य प्राप्त किया है।


बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से पिछले साल से विद्यालयों की ऑनलाइन मैपिंग व रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को गति दी गई है। इस साल कुल प्राइवेट विद्यालयों में से 99 फीसदी की मैपिंग का काम पूरा हो गया है। यानी विद्यालयों की पूरी जानकारी विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। वहीं इसमें से 50066 विद्यालयों के रजिस्ट्रेशन भी विभाग में हो चुके हैं। विभाग रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यालयों को ही आरटीई के तहत शुल्क प्रतिपूर्ति करता है।


समग्र शिक्षा के उप शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सर्वाधिक 9885 लखनऊ में, वाराणसी में 6111, कानपुर नगर में 4658, आगरा में 4318, फिरोजाबाद में 3650, गोरखपुर में 3269, बुलंदशहर में 2797 प्रवेश हुए हैं। वहीं गौतमबुद्धनगर में 2665, प्रयागराज में 2378, अलीगढ़ में 2278, सहारनपुर में 2194, बदायूं में 2180, मेरठ में 2170, हाथरस में 2073 बच्चों को प्रवेश दिलाया गया है। बुलंदशहर, लखीमपुर खीरी व बदायूं में सभी स्कूलों का रजिस्ट्रेशन करा दिया गया है।


वहीं प्रतिशत में देखा जाए तो कासगंज में 99 फीसदी, देवरिया व कौशाम्बी में 98, जौनपुर में 95, गोंडा, श्रावस्ती में 94 फीसदी, फिरोजाबाद व प्रतापगढ़ में 92 फीसदी, एटा व बहराइच में 91 फीसदी प्रवेश हुए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल विशेष बजट जारी कर प्राइवेट स्कूलों का पिछले सालों का बकाया भुगतान किया गया है। इसे देखते हुए इस बार प्राइवेट स्कूलों ने भी इसमें रुचि दिखाई है।


RTE : 64 हजार स्कूलों का डाटा अपलोड, 1.12 लाख बच्चों को प्रवेश, पिछले वर्षों की अपेक्षा इस साल बढ़े बच्चे Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:53 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.