कम हुआ बीटीसी का आवेदन शुल्क


  • सामान्य, ओबीसी को देने होंगे 300
  • एससी/एसटी को 150 रुपये
लखनऊ : बेसिक टीचर सर्टिफिकेट (बीटीसी) प्रशिक्षण-2013 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अब पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत कम शुल्क देना होगा। आवेदन की खातिर सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अब 300 तथा अनुसूचित जाति/जनजाति को 150 रुपये शुल्क जमा करना होगा। पहले आवेदन शुल्क क्रमश: 400 और 200 रुपये निर्धारित था। इस बार ऑनलाइन आवेदनों के आधार पर सामान्य व आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ गुणांक जारी किये जाएंगे। कट ऑफ या उससे ज्यादा गुणांक वाले अभ्यर्थियों को उपलब्ध सीटों के आधार पर प्रदेश के किसी भी जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) और निजी कॉलेज में बीटीसी प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन विकल्प देना होगा। अभ्यर्थियों को विकल्प भरने के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआइसी) एक हफ्ते के लिए वेबसाइट को फिर से खोलेगी। अभ्यर्थियों द्वारा दिये गए विकल्प और मेरिट के आधार पर पहले डायट की सीटें भरी जाएंगी। इसके बाद निजी बीटीसी कॉलेजों की फ्री सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। फ्री सीटें आवंटित होने पर निजी कॉलेजों की पेड सीटों पर दाखिले दिये जाएंगे। (साभार-:-दैनिक जागरण)





कम हुआ बीटीसी का आवेदन शुल्क Reviewed by Brijesh Shrivastava on 4:37 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.