स्कूलों में जलभराव पर राज्य परियोजना निदेशालय ने मांगी रिपोर्ट
लखनऊ।
सूबे के परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विालयों में बरसात का पानी भरने
से बच्चों को होने वाली दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए राज्य परियोजना
निदेशालय ने निर्धारित प्रारूप पर सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से
रिपोर्ट मांगी है। राज्य परियोजा निदेशक अमृता सोनी ने पत्र भेजकर कहा है
कि जिन विालयों में बरसात का पानी भर जाता है, ऐसे विालयों की वार्ड, विकास
खंड, विालयवार तथा स्कूल निर्माण वर्ष सहित सूची 15 जुलाई तक भेजी जाए।
उन्होंने निर्देश दिए हैं किइसकी सूची मुख्य विकास अधिकारी को भी उपलब्ध
कराते हुए संबंधित विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी को भी दी जाए।
स्कूलों में जलभराव पर राज्य परियोजना निदेशालय ने मांगी रिपोर्ट
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:48 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment