टीईटी के लिए विज्ञापन 10 दिसंबर को
- परीक्षा 22 व 23 फरवरी को
- परिणाम 27मार्च को
लखनऊ।
शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए इस बार 10 दिसंबर को विज्ञापन
निकालकर आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। पहले विभागीय वेबसाइट
पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा और इसके बाद ई-चालान बनवाने के साथ आवेदन किए
जा सकेंगे। परीक्षा 22 व 23 फरवरी को होगी और परिणाम 27 मार्च को जारी किए
जाएंगे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के
प्रस्ताव पर बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने मंजूरी दे दी है।
इसका शासनादेश शुक्रवार को जारी किए जाने की तैयारी है।
बेसिक शिक्षा विभाग चाहता है कि इस बार टीईटी समय से आयोजित करा ली जाए और
इसका परिणाम भी समय से ही जारी कर दिया जाए। टीईटी के लिए स्नातक में 50
फीसदी अंक पाने वाले पात्र होंगे, यदि किसी को स्नातक में 45 फीसदी अंक
मिले हैं और उसे परास्नातक में 50 फीसदी अंक मिले हैं व बीएड कर रखा है तो
उसे आवेदन के लिए पात्र माना जाएगा। इस बार उर्दू भाषा टीईटी में बीएड
वालों को भी बैठने का मौका दिया जाएगा। टीईटी की जिम्मेदारी पूर्व की तरह
इस बार भी परीक्षा नियामक प्राधिकारी को ही दी गई है। जिसे स्तर पर होने
वाली परीक्षा के लिए जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में कमेटियां बनाई जाएंगी।
.
.
खबर साभार : अमर उजाला
टीईटी के लिए विज्ञापन 10 दिसंबर को
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:21 AM
Rating:
6 comments:
2011 tet ko job to de do ya sirf tet karva kr apni tijori hi bharte rahoge
Thik kha
Thik kha
सपा सरकार केवल पैसा कमाने के सब कुछ कर रही है अब तक एक भी टीइटी का भरती नही की...
uptet2014 apply karne k liye website kon si hai. www.upbasiceduboard.gov par to kuch hai hi nahi. pls help
uptet2014 apply karne k liye website kon si hai. www.upbasiceduboard.gov par to kuch hai hi nahi. pls help
Post a Comment