लाखों टीईटी पास, टीचर बने महज दस हजार
- तीसरी टीईटी की तैयारी, भर्तियों का अता-पता नहीं
लखनऊ | राज्य सरकार फरवरी में तीसरी बार अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) कराने की तैयारी कर रही हैं। टीईटी का कारवां तो आगे बढ़ता जा रहा है और उसके साथ अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले बेरोजगारों की फौज भी लेकिन शिक्षकों की भर्तियां नदारद हैं। यह विडंबना ही है कि शिक्षा के अधिकार कानून को लागू करने के बाद अच्छी गुणवत्ता के शिक्षकों की भर्ती के मकसद से शुरू की गई टीईटी प्रदेश में शिक्षकों की नियुक्तियों पर ब्रेक लगाने का सबब बन गई है। टीईटी शिक्षक बनने का ख्वाब देख रहे बेरोजगार युवाओं के लिए छलावा साबित हो रही है। सरकार की ओर से अब तक दो बार आयोजित करायी जा चुकी टीईटी में विभिन्न श्रेणियों के कुल 660596 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किये जा चुके हैं लेकिन दो वर्ष के दौरान इनमें से महज 10773 बीटीसी/विशिष्ट बीटीसी अर्हताधारी ही बतौर शिक्षक भर्ती किये जा सके हैं। जिन शिक्षकों की भर्ती हुई भी है, हाई कोर्ट के आदेश के बाद अब उनमें भी कानूनी पेंच फंसने की संभावना जतायी जा रही है। टीईटी शुरू होने के बाद परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्तियां तो दु:स्वप्न बनी हुई हैं, हाई कोर्ट के ताजे फैसले ने शासन की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। कोर्ट ने न सिर्फ 72825 शिक्षकों की भर्तियां 30 नवंबर 2011 को प्रकाशित विज्ञापन और टीईटी 2011 की मेरिट के आधार पर करने का फरमान सुनाया है, बल्कि शैक्षिक मेरिट के आधार पर नियुक्तियां करने के लिए अध्यापक सेवा नियमावली में किये गए 15वें संशोधन को रद करके सरकार की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं | उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित और विज्ञान विषयों के 29334 शिक्षकों की भर्ती फंस गई है, वहीं मोअल्लिम-ए-उर्दू उपाधिधारकों को उर्दू शिक्षक बनाकर मुस्लिम वोट बैंक को साधने की कोशिश में जुटी सरकार के अरमानों पर फिलहाल पानी फेर दिया है।
.
.
खबर साभार : दैनिक जागरण
लाखों टीईटी पास, टीचर बने महज दस हजार
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:47 AM
Rating:
3 comments:
10000 prt vacancy ki counsling kb tk hogi? kya court k decision se is vacancy p fark padega? plz btaye?
plz relply soon about the vacancy of 10000 post, if anybody has some news
Ye10000 bhi Latk gayi h bhai,kyonki basic niyamli me 15van sansodhan nirast ho chuka h ok
Post a Comment