10 हजार बीटीसी अभ्यर्थियों की भर्ती का आदेश जारी : 10 व 11 जुलाई को होगी काउंसिलिंग
पिछले नौ महीने से बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्प्त एवं टीईटी उत्तीर्ण कर शिक्षक बनने का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों की मुराद जल्द ही पूरी होने वाली है। शासन ने 10 हजार बीटीसी अभ्यर्थियों को शिक्षक बनाने और प्रक्रिया पूरी करने संबंधी आदेश सोमवार को जारी कर दिया। 10 हजार अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 10 व 11 जुलाई को होगी। जबकि पूरी भर्ती प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल, प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बनने की योग्यता दो वर्षीय बीटीसी व टीईटी उत्तीर्ण होना है। पिछले काफी समय से भर्ती न होने की वजह से प्रदेश भर में करीब 30 हजार बीटीसी उत्तीर्ण अभ्यर्थी शिक्षक बनने का इंतजार कर रहे हैं। विभागीय सूत्रों के मुताबिक सितंबर 2013 में 10 हजार बीटीसी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती का आदेश जारी किया गया था। लेकिन मामा कोर्ट में चले जाने से भर्ती रुक गई थी। अब शासन ने भर्ती प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी करने का आदेश जारी कर दिया है।
साभार : डेली न्यूज एक्टिविस्ट |
दस हजार शिक्षकों की काउंसलिंग 10 से
लखनऊ (ब्यूरो)। टीईटी पास व बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त 10 हजार प्रशिक्षुओं को प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर भर्ती का शासनादेश सोमवार को जारी कर दिया गया। सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्ता की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि इसके लिए 10 व 11 जुलाई को जिलेवार काउंसलिंग की जाएगी और भर्ती प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी। इनसे बीते साल 15 अक्तूबर को शासनादेश जारी करते हुए आवेदन लिए गए थे, लेकिन भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं की गई थी। सचिव बेसिक शिक्षा ने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए कोई विधिक बाधा नहीं है। इसलिए 31 जुलाई तक प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।
खबर साभार : अमर उजाला
10 हजार बीटीसी अभ्यर्थियों की भर्ती का आदेश जारी : 10 व 11 जुलाई को होगी काउंसिलिंग
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:18 AM
Rating:
1 comment:
BTC 2004 pass candidates, jisne is saal 2014 me february me tet exam dekar pass kiya hai kya wo bhi 10-11 july ki counselling me bhaag le sakte hain? please batayain.
Post a Comment