एडेड स्कूलों में भी खुलेगी भर्ती की राह : लगी भर्ती पर रोक हटाने की तैयारी
लखनऊ (ब्यूरो)। परिषदीय स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही बेसिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में लगी भर्ती पर रोक हटाने की तैयारी है। सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्ता ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक से पदवार ब्यौरा मांगा है। हालांकि, शासन ने निदेशालय से ये ब्यौरा पहली बार नहीं मांगा है। इसके पहले भी कई बार निदेशालय से ब्यौरा मांगा जा चुका है, लेकिन मिला नहीं है। गौरतलब है कि प्रदेश में 3500 से अधिक सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल हैं। अखिलेश सरकार ने सत्ता में आते ही भर्तियों पर रोक लगा दी थी। अन्य विभागों में तो धीरे-धीरे भर्तियां खोल दी गईं, लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में भर्तियां अभी तक नहीं खोली गईं। इसके चलते कई स्कूलों में शिक्षकों और कर्मचारियों का टोटा है। स्कूल प्रबंधकों ने इस संबंध में शासन से भर्ती पर लगी रोक हटाने की गुहार लगाई थी। इसके आधार पर भर्ती प्रक्रिया खोलने की तैयारी है।
खबर साभार : अमर उजाला
एडेड स्कूलों में भी खुलेगी भर्ती की राह : लगी भर्ती पर रोक हटाने की तैयारी
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:23 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment