अनुदानित जूनियर स्कूलों में रोक के बावजूद भर्ती पर शासन सख्त : पूरा ब्यौरा तत्काल भेजने के निर्देश
लखनऊ (डीएनएन)। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा अनुदानित पूर्व माध्यमिक विालयों में रोक के बावजूद बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति पर शासन बेसिक शिक्षा निदेशक से जवाब-तलब किया है। इस बाबत सचिव बेसिक शिक्षा हीरा लाल गुप्ता ने बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा से पूरा ब्यौरा तत्काल भेजने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, दो साल पहले प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार ने आते ही 15 मार्च 2002 को सभी भर्तियों पर रोक लगा दी थी। धीरे-धीरे लगभग सभी रोक हटा दी गईं। लेकिन अशासकीय सहायता प्राप्त पूर्व माध्यमिक विालयों में शिक्षक। शिक्षणेत्तर कर्मचारियों पर रोक जस की तस लगी है। बावजूद इसके कुछ बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने नियुक्तियां कर डालीं हैं। शासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षा निदेशक से ब्योरा मांगा है कि कितनी नियुक्तियां सामान्य रूप से की गई हैं और कितनी नियुक्तियां उच्च न्यायालय के आदेश पर। शासन के निर्देश पर सभी बीएसए से भी ब्यौरा तलब किया गया है।
खबर साभार : डेली न्यूज एक्टिविस्ट
अनुदानित जूनियर स्कूलों में रोक के बावजूद भर्ती पर शासन सख्त : पूरा ब्यौरा तत्काल भेजने के निर्देश
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
5:44 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment