प्रशिक्षु भर्ती वेबसाइट पूरी क्षमता से चलाने के निर्देश : SCERT या जिले की NIC में डाटा देख सकेंगे

प्राइमरी स्कूलों में 72825 शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए शुरू भर्ती प्रक्रिया में वेबसाइट न खुलने से आवेदकों की परेशानी का मुख्यमंत्री ने मंगलवार को संज्ञान लिया। सीएम के निर्देश पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री राकेश गर्ग ने इस संबंध में बैठक कर वेबसाइट को पूरी क्षमता से संचालित करने का निर्देश दिया। प्रमुख सचिव (सीएम) ने एनआईसी व स्टेट टेडा सेंटर के अधिकारियों के साथ बैठक कर जब वजह जाननी चाही तो पता चला कि वेबसाइट सिर्फ 40 फीसदी क्षमता से चलाई जा रही है। इस पर उन्होंने पूरी क्षमता से वेबसाइट चलाने का निर्देश दिया। 

बैठक में बताया गया कि एससीईआरटी की साइट पर एक्सल फार्मेट में अभ्यर्थियों का जिलावार विवरण उपलब्ध करा दिया गया है। आवेदक अपनी कंप्यूटर आईडी नोट कर विवरण प्रिंट कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के विवरण संबंधित डायट को भी भेजे गए हैं। बुधवार से डायट विवरण अपनी वेबसाइट पर डाल देंगे। जिन जिलों में डायट की वेबसाइट नहीं है वहां जिले के एनआईसी की वेबसाइट पर विवरण उपलब्ध कराए जाएंगे। 


खबर साभार : अमर उजाला


∎ प्रशिक्षु शिक्षक चयन - 2011 : अभ्यर्थी अपना विवरण देखने हेतु बेवसाइट पर निम्न प्रक्रिया अपनायें

क्यों और कैसे ?
►Read more at प्राइमरी का मास्टर . कॉम


एससीईआरटी के उलट-पुलट निर्णयों का खामियाजा अब अभ्यर्थियों को भोगना पड़ रहा है। लाख जतन के बाद भी प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति पाने की जद्दोजहद में जुटे टीईटी पास अभ्यर्थी वेबसाइट खोल नहीं पा रहे हैं। त्रुटियों के संशोधन की अंतिम तिथि हर दिन करीब आती जा रही है। इससे सभी की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। दरअसल वेबसाइट क्रैश होने का कारण सिस्टम का ब्रेक होना है। प्रयोग दर प्रयोग हो रहे हैं, लेकिन परेशानी कम नहीं हो रही है।

प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले चरण में एनआइसी ने अनंतिम सूची जारी की है। यह सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है, लेकिन वेबसाइट खुल नहीं रही है। त्रुटियां संशोधन कराने को वेबसाइट से ही आवेदन फार्म भी डाउनलोड करने के निर्देश हैं। परेशानी की वजह यह है कि एक-एक अभ्यर्थी ने चालीस से पचास जिलों में आवेदन किया है। पहले यूपीबेसिकईडीयूबोर्डडॉटगवर्नमेंटडॉटइन साइट जारी हुई थी। यह साइट क्रैश हो चुकी है। घंटों बाद भी इसमें लिंक नहीं हो पाते। परेशानी न सुलझने पर एक नया लिंक एससीईआरटीडॉटयूपीडॉटइन जारी किया गया। इसमें जाने पर सबसे पहले वह कंप्यूटर आईडी बताता था। इस पर क्लिक करने पर पूरा बायोडाटा आ जाता था। पहले अभ्यर्थी एवं जिले का नाम दर्ज कराने पर साइट खुलती थी फिर जिले का नाम और कंप्यूटर आइडी को महत्व दिया गया। यह सब कुछ ही समय में फेल हो गए और अभ्यर्थी लिंक पाने के लिए कंप्यूटर ताकते रह गए।  यही नहीं एनआइसी ने जो फोन, फैक्स एवं मोबाइल नंबर दिए, सब बंद हो गए हैं।

अब जिले की एनआइसी में देखें :
एससीईआरटी ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को उनके जनपद में पंजीकृत अभ्यर्थियों का पूरा डाटा उपलब्ध करा दिया है। डायट इलाहाबाद के प्रधानाचार्य विनोद कृष्ण ने बताया कि बुधवार 12 बजे तक अभ्यर्थी जिले की एनआइसी साइट पर अपना डाटा देख सकते हैं। केवल वह त्रुटियां ठीक करने के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।
खबर साभार : दैनिक जागरण


Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
प्रशिक्षु भर्ती वेबसाइट पूरी क्षमता से चलाने के निर्देश : SCERT या जिले की NIC में डाटा देख सकेंगे Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 5:51 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.