प्रशिक्षु शिक्षक चयन - 2011 : अभ्यर्थी अपना विवरण देखने हेतु बेवसाइट पर निम्न प्रक्रिया अपनायें





राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उ0प्र0, लखनऊ।
दूरभाष सं0/ फैक्स नं0:- 0522 2780385, 0522 2781125
अभ्यर्थी अपना विवरण देखने हेतु बेवसाइट पर निम्न प्रक्रिया अपनायें-
• अपना जनपद चयन करें।
• अपना कंप्यूटर आई डी टाइप करें, PRINT बटन दबायें तथा इस पृष्ठ का प्रिन्ट आउट लें।
• कंप्यूटर आई डी जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करें :  
1:- (http://scertup.in)
2:- (http://164.100.181.234/)
3:- (http://164.100.181.141/)
 4:- कम्प्यूटर आई.डी. जनपद के डाइट से भी प्राप्त किया जा सकता है ।

• प्रिन्ट आउट में अभ्यर्थी के विवरण अंकित हैं। अभ्यर्थी के आवेदन पत्र से भिन्न विवरण प्रदर्शित होने की दशा में अभ्यर्थी को इसी प्रारूप में, अपना विवरण (जो संशोधन वांछित हो) को अंकित करना होगा। तत्पश्चात् संबंधित अभिलेखों/साक्ष्यों की स्वप्रमाणित प्रतियों एवं आई0डी0 प्रूफ के साथ अपना हस्ताक्षरित प्रत्यावेदन संबंधित डायट में दिनांक 15.07.2014 की सांय 5:00 बजे तक जमा करना होगा।
जिस अभ्यर्थी के जनपद रैंकिंग में '-' प्रदर्शित है ऐसे अभ्यर्थी अपना प्रत्यावेदन सम्बंधित डाइट पर दें |

कम्प्यूटर आईडी प्राप्त करने के बाद :-
प्रशिक्षु शिक्षक चयन - 2011 हेतु प्रत्यावेदन प्रिंट करने हेतु यहाँ क्लिक करें |




Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
प्रशिक्षु शिक्षक चयन - 2011 : अभ्यर्थी अपना विवरण देखने हेतु बेवसाइट पर निम्न प्रक्रिया अपनायें Reviewed by Brijesh Shrivastava on 10:31 PM Rating: 5

1 comment:

Unknown said...

Where it has to send by speed post then which document to be send along with this format please let me know.

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.