स्कूल निरीक्षण में परखेंगे बच्चों का ज्ञान : अफसर पता लगाएंगे शिक्षक कैसी करा रहे पढ़ाई; बेसिक शिक्षा निदेशक ने जारी किए नए निरीक्षण प्रपत्र


लखनऊ। अब परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण में पढ़ने वाले बच्चों के ज्ञान की परख की जाएगी। निरीक्षण करने वाले अधिकारी शिक्षकों की उपस्थिति के साथ ही यह भी देखेंगे कि बच्चों के ज्ञान का स्तर क्या है। उन्हें कैसी शिक्षा दी जा रही है। इससे यह पता लगाया जाएगा कि स्कूल में शिक्षक बच्चों को कैसी शिक्षा दे रहे हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा ने इस संबंध में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दे दिया है। परिषदीय स्कूलों के साथ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का निरीक्षण भी इसी तर्ज पर किया जाएगा। इसके आधार पर स्कूलों की ग्रेडिंग तय की जाएगी।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव परिषदीय स्कूलों में शिक्षा के गिरते स्तर को लेकर काफी चिंतित हैं। उन्होंने बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी से कहा है कि परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई का स्तर सुधारा जाए। इसके बाद से ही इन स्कूलों में पढ़ाई का स्तर सुधारने के लिए शासन स्तर से कवायद शुरू हुई। इसमें बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक जिले में दो-दो ऐसे स्कूलों को चिह्नित किया जाए जिसमें बच्चों को नए सत्र से अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जा सके।
बेसिक शिक्षा निदेशक ने इसी चरण में अधिकारियों को निरीक्षण संबंधी निर्देश दिया है। शिक्षा अधिकारी स्कूल निरीक्षण में शिक्षक-छात्र उपस्थिति केसाथ ही हर माह शैक्षिक स्तर की जांच भी करेंगे। इसमें कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों के लिए अलग-अलग शैक्षिक बिंदु पर बातचीत की जाएगी। जांच अधिकारी को इसके लिए निर्धारित प्रोफार्मा भी भरना होगा।

खबर साभार : अमर उजाला

परिषदीय स्कूलों के बच्चों का होगा मूल्यांकन
लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मोहनलालगंज के प्राथमिक स्कूल में निरीक्षण के दौरान मिली खामी के बाद बेसिक शिक्षा निदेशालय ने परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण प्रणाली को चाक-चौबंद करने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा ने अधिकारियों से कहा है कि नए निरीक्षण निर्देश के तहत परिषदीय और कस्तूरबा गांधी स्कूलों के बच्चों का मासिक मूल्यांकन कराएं। यही नहीं, मूल्यांकन की रिपोर्ट निर्धारित किए गए प्रक्रिया के तहत भिजवाना भी सुनिश्चित करें। किसी भी तरह की खामी मिलने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी व ब्लॉक एजूकेशन ऑफिसर (बीओई) पर सीधे कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री 20 अक्टूबर को लखनऊ जिले के प्राथमिक विद्यालय भसंडा, मोहनलालगंज में निरीक्षण करने गए थे। निरीक्षण के दौरान सामने आईं खामियों को लेकर उन्होंने सख्त नाराजगी जताई थी। इस दौरान मिड-डे-मील के अलावा पढ़ाई की गुणवत्ता पर चिंता व्यक्त की थी। शासन को स्कूलों की निरीक्षण प्रणाली में सुधार करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद निदेशक ने कक्षावार और बिंदुवार प्रति माह निर्धारित प्रारूप पर निरीक्षण और मूल्यांकन कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए बाकायदा प्रश्नोत्तरी जारी किए गए हैं। निदेशक ने साफ निर्देश दिया है कि बीएसए व बीईओ स्कूलों का नियमित निरीक्षण करेंगे। इस दौरान मिड-डे-मील, मुफ्त यूनिफार्म वितरण, पाठ्य-पुस्तक की गुणवत्ता के साथ शैक्षिक स्तर को विशेष रूप से देखेंगे और निर्धारित प्रारूप पर रिपोर्ट देंगे। विद्यार्थियों में किताबी जानकारी के साथ सामान्य ज्ञान का स्तर संतोषजनक होना सुनिश्चित कराएंगे। इसके बाद उच्चाधिकारियों को अगर निरीक्षण में खामियां मिली तो बीएसए व बीईओ के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।


खबर साभार : दैनिक जागरण

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
स्कूल निरीक्षण में परखेंगे बच्चों का ज्ञान : अफसर पता लगाएंगे शिक्षक कैसी करा रहे पढ़ाई; बेसिक शिक्षा निदेशक ने जारी किए नए निरीक्षण प्रपत्र Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:43 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.