केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा - फरवरी 2015 के लिए आवेदन करें : Apply For CTET - FEB 2015
शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 23 की उप-धारा (1) के प्रावधानों
के अनुसार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षण परिषद (एनसीटीई) ने दिनांक 23 अगस्त,
2010 और दिनांक 29 जुलाई, 2011 की अधिसूचना के तहत कक्षा I से VIII तक
अध्यापक के रूप में नियुक्ति का पात्र होने हेतु किसी व्यक्ति के लिए
न्यूनतम योग्यताएं निर्धारित की गई थी। अन्य बातों के साथ-साथ इसमें
व्यवस्था की गई थी कि किसी विद्यालय में अध्यापक के पद पर नियुक्ति हेतु
व्यक्ति के लिए आवश्यक योग्यताओं में से एक आरटीई अधिनियम की धारा-2 के
खण्ड (एन) में निर्दिष्ट है कि उसे अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में
उत्तीर्ण होना चाहिए जिसका आयोजन एनसीटीई द्वारा बनाए गए मार्गदर्शी
सिद्धांतों के अनुसार समुचित सरकार द्वारा किया जाएगा।
एक अध्यापक के रूप में नियुक्ति का पात्र होने हेतु एक व्यक्ति के
लिए न्यूनतम योग्यता के रूप में टीईटी को शामिल करने का तर्क आधार इस
प्रकार है:-
- यह भर्ती प्रक्रिया में अध्यापक गुणवत्ता का राष्ट्रीय स्तर और मानक लाएगा;
- यह इन संस्थानों से अध्यापक, शिक्षा संस्थानों और छात्रों को अपने निष्पादन स्तरों में आगे सुधार के लिए प्रेरित करेगा;
- इससे सभी साझेदारों को एक सकारात्मक संकेत जाएगा कि सरकार अध्यापक गुणवत्ता पर विशेष जोर दे रही है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने केन्द्रीय माध्यमिक
शिक्षा बोर्ड, दिल्ली को केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)
संचालित करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
पात्रता
सीटीईटी में बैठनेे के लिए निम्नलिखित व्यक्ति पात्र हैंः
1.1 कक्षा I-V हेतु शिक्षक बनने के लिए न्यूनतम योग्यताएं:प्राथमिक स्तर
- सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण ।
- अथवा
- सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) न्यूनतम 45% अंकों के साथ और एनसीटीई (मान्यता मानदंड एवं प्रक्रियाएं), रेगुलेशन 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण ।
- अथवा
- सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 4-वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
- अथवा
- सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) के अंतिम वर्ष में शामिल होने वालेे अथवा उत्तीर्ण।
- अथवा
- स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वालेे या उत्तीर्ण ।
1.2 कक्षा VI-VIII के लिए शिक्षक बनने हेतु न्यूनतम योग्यताएं: प्रारंभिक स्तर
- स्नातक ओैर प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वालेे अथवा उत्तीर्ण।
- अथवा
- स्नातक कम से कम 50% अंकों के साथ और एक वर्षीय शिक्षा में स्नातक (बीएड) में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
- अथवा
- स्नातक कम से कम 45%अंकों के साथ और इस संबंध में समय-समय पर जारी एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रियाएं) रेगुलेशन्स के अनुसार एक वर्षीय शिक्षा में स्नातक (बीएड) में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
- अथवा
- सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और चार वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (ठण्म्सण्म्क) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
- अथवा
- सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और चार वर्षीय बीए/बीएससी.एड अथवा बीए.एड/बीएससी.एड के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
- अथवा
- स्नातक कम से कम 50% अंकों के साथ और एक वर्षीय बीएड (विशेष शिक्षा) में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
1.3 टिप्पणीः
- अ.जा./अनु.ज.जा/अ.पि.व./विशेष रूप से विकलांग जैसी आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को पात्रता हेतु न्यूनतम शैक्षिक अर्हता में 5% अंकों की छूट की अनुमति होगी ।
- * शिक्षक शिक्षा में डिप्लोमा/डिग्री कोर्स: इस अधिसूचना के उद्देश्यों के लिए केवल राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (एनसीटीई) द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षक शिक्षा में डिप्लोमा/डिग्री कोर्स पर विचार होगा। तथापि, शिक्षा में डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) और बीएड (विशेष शिक्षा) की स्थिति में केवल भारतीय पुनर्वास परिषद (रिहैबिलिटेशन काउंसिल आॅफ इंडिया) (आरसीई) द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स पर ही विचार होगा।
- प्रशिक्षण प्राप्त करना: डी.एड (विशेष शिक्षा) की योग्यता वाले व्यक्ति को नियुक्ति के बाद प्रारंभिक शिक्षा में एनसीटीई मान्यता प्राप्त छः माह का विशेष कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा ।
- ऊपर निर्दिष्ट न्यूनतम योग्यताएं भाषा, सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान, गणित, विज्ञान इत्यादि के शिक्षकों के लिए लागू हैं । शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों के संबंध में एनसीटीई विनियम, दिनांक 3 नवम्बर 2001 (समय-समय पर यथासंशोधित) में उल्लिखित शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के लिए न्यूनतम योग्यता मानदण्ड लागू होंगे । कला शिक्षा, शिल्प शिक्षा, गृह विज्ञान, कार्य शिक्षा इत्यादि के शिक्षकों के लिए राज्य सरकार और अन्य विद्यालय प्रबंधनों द्वारा निर्धारित वर्तमान पात्रता मानदण्ड तब तक लागू रहेंगे जब तक एनसीटीई ऐसे शिक्षकों के संबंध में न्यूनतम योग्यता निर्धारित करती है।
- ऐसे अभ्यर्थी जो शिक्षा में स्नातक डिग्री अथवा प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में शामिल हो रहे हैं को अनंतिम रूप से प्रवेश दिया जाता है और उनका सीटीईटी प्रमाण-पत्र उक्त परीक्षाओं के उत्तीर्ण करने पर ही वैध होगा।
- ऐसा अभ्यर्थी जिसके पास उपर्युक्त योग्यता नहीं होगी, केन्द्रीय शिक्षा पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र नहीं होगा।
- अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता से पूर्णतया संतुष्ट
होना चाहिए और यदि वह दिए गए योग्यता मापदण्ड के अनुसार आवेदन के लिए योग्य
नहीं है तो इसके लिए वह स्वयं व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होगा । इस ओर
ध्यान दिया जाए कि यदि किसी अभ्यर्थी को केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा
में बैठने की अनुमति दे दी गई है तो इसका यह अर्थ नहीं लिया जाए कि
अभ्यर्थी की पात्रता प्रमाणित हो गई है। इससे अभ्यर्थी को नियुक्ति के लिए
कोई अधिकार नहीं मिलता है। पात्रता संबंधित भर्ती एजेन्सी/नियोक्ता
प्राधिकारी द्वारा अंतिम रूप से प्रमाणित की जाएगी।
परीक्षा की सारणी
परीक्षा की तिथि पेपर समय अवधि 22.02.2015 II 09.30 बजे से 12:00 बजे तक 2:30 घंटे 22.02.2015 I 14.00 बजे से 16:30 बजे तक 2:30 घंटे
केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क
वर्ग | केवल पेपर I या II | दोनों पेपर - I व II |
---|---|---|
सामान्य/अ.पि.व. श्रेणी | रु0 600/- | रु0 1000/- |
अ.जा./अ.ज.जा./विशिष्ट रूप से सक्षम श्रेणी | रु0 300/- | रु0 500/- |
प्रवेश-पत्र
अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्रक सीटीईटी वेबसाइट से दिनांक 02.02.2015
से डाउनलोड कर सकते हैं और दिए गए परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में बैठ सकते
हैं। प्रवेश पत्र और पुष्टि पृष्ठ में उद्धृत अभ्यर्थी के विवरण या फोटो और
हस्ताक्षरों में किसी भी प्रकार की विसंगति होने पर अभ्यर्थी द्वारा तुरंत
सीबीएसई को सपंर्क किया जाए।
यदि सीटीईटी की वेबसाइट www.ctet.nic.in पर दिनांक 16.01.2015 के पश्चात् अभ्यर्थी का नाम और विवरण अभ्यर्थियों की अन्तिम सूची में नहीं दर्शाया जाता है, तो अभ्यर्थी सीटीईटी फरवरी 2015 की परीक्षा के लिए अपनी उम्मीदवारी के लिए बैंक चालान के माध्यम से या क्रेडिट/डेबिट कार्ड से दिए गए शुल्क के भुगतान के प्रमाण और पुष्टिकरण पृष्ठ के साथ दिनांक 16.01.2015 से 23.01.2015 तक 10ः00 बजे (पूर्वाह्न) से 05:00 बजे (सांय) के मध्य सहायक सचिव, सीटीईटी एकक, सीबीएसई संपर्क करें ।
अभ्यर्थी परीक्षा प्रारंभ होने से पहले परीक्षा केन्द्र पर 45 मिनट पूर्व रिपोर्ट करेगा । वह अभ्यर्थी जो परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के बाद रिपोर्ट करता है, को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी । अभ्यर्थियों को ध्यान से प्रवेश पत्र पर निर्देशों को पढ़ने और परीक्षा संचालन के दौरान उनका अनुसरण करने की सलाह दी जाती है।
यदि सीटीईटी की वेबसाइट www.ctet.nic.in पर दिनांक 16.01.2015 के पश्चात् अभ्यर्थी का नाम और विवरण अभ्यर्थियों की अन्तिम सूची में नहीं दर्शाया जाता है, तो अभ्यर्थी सीटीईटी फरवरी 2015 की परीक्षा के लिए अपनी उम्मीदवारी के लिए बैंक चालान के माध्यम से या क्रेडिट/डेबिट कार्ड से दिए गए शुल्क के भुगतान के प्रमाण और पुष्टिकरण पृष्ठ के साथ दिनांक 16.01.2015 से 23.01.2015 तक 10ः00 बजे (पूर्वाह्न) से 05:00 बजे (सांय) के मध्य सहायक सचिव, सीटीईटी एकक, सीबीएसई संपर्क करें ।
अभ्यर्थी परीक्षा प्रारंभ होने से पहले परीक्षा केन्द्र पर 45 मिनट पूर्व रिपोर्ट करेगा । वह अभ्यर्थी जो परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के बाद रिपोर्ट करता है, को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी । अभ्यर्थियों को ध्यान से प्रवेश पत्र पर निर्देशों को पढ़ने और परीक्षा संचालन के दौरान उनका अनुसरण करने की सलाह दी जाती है।
सीटीईटी फरवरी, 2015 के लिए महत्वपूर्ण सूचना एक नजर में
1 | क. सीबीएसई वेबसाईट www.ctet.nic.in के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन करना | 18.12.2014 से 08.01.2015 | ||
ख. आॅनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि | 08.01.2015 | |||
ग. चालान द्वारा शुल्क के भुगतान की अन्तिम तिथि | 10.01.2015 (दोपहर 01:00 बजे तक) | |||
2 | अभ्यर्थियों की अन्तिम सूची में ब्यौरे और स्थिति की जांच | 16-01-2015 | ||
3 | ब्योरों में आॅनलाइन सुधार | 16.01.2015 से 23.01.2015 | ||
4 | बोर्ड की वेबसाइट से प्रवेश पत्रक डाउनलोड करना | 02-02-2015 | ||
5 | परीक्षा की तिथि |
|
||
6 | परीक्षा केंद्र | जैसा प्रवेश पत्र में दर्शाया गया है। | ||
7 | परिणामों की घोषणा अथवा तत्पश्चात् | 01-04-2015 | ||
8 | सीटीईटी अंक तालिका/प्रमाण पत्रों का प्रेषण | 28.04.2015 से आगे | ||
9 | परीक्षा के दिन साथ लाने के लिए सामग्री | प्रवेश पत्र व अच्छी गुणवत्ता का नीला/काला बाल पेन | ||
9 | कच्चा कार्य | सभी कच्चा कार्य परीक्षा पुस्तिका में ही किया जाए। अभ्यर्थी कोई भी कच्चा कार्य अथवा अवांछित चिह्न उत्तर-पुस्तिका पर न करें। |
*यदि अभ्यर्थी का आवेदन पत्र दिनांक 08.01.2015 तक सीबीएसई
वेबसाइट www.ctet.nic.in पर प्राप्त हुआ नहीं दर्शाया जाता है तो
पुष्टिकरण पृष्ठ और चालान की अभ्यर्थी काॅपी की फोटोस्टेट काॅपी यदि शुल्क
का भुगतान चालान द्वारा किया हो एक फोटोग्राफ (पुष्टिकरण पृष्ठ पर जैसा
चिपकाया हो) का ब्यौरा देते हुए 16.01.2015 से 23.01.2015 तक 10:00 बजे
(पूर्वा.) से 5 बजे सांय के बीच सहायक सचिव, सीटीईटी यूनिट, सीबीएसई से
संपर्क करना चाहिए।
** समय सारणी
पेपर II | पेपर I | |
परीक्षा की तिथि | 22-02-2015 | 22-02-2015 |
क) परीक्षा भवन में प्रवेश | 8:45 | 13:15 |
ख) प्रवेश पत्रों की जांच | 09:00 से 09:15 | 13:30 से 13:45 |
ग) परीक्षा पुस्तिकाओं का वितरण | 9:15 | 13:45 |
घ) उत्तर-पुस्तिका लेने के लिए परीक्षा पुस्तिका की सील खोलना/तोड़ना | 9:25 | 13:45 |
ड) परीक्षा हाल में अंतिम प्रवेश | 9:30 | 14:00 |
च) परीक्षा आरंभ | 9:30 | 14:30 |
छ) परीक्षा समापन | 12:00 | 16:30 |
सीटीईटी में अर्हता प्राप्त
करने से किसी व्यक्ति का भर्ती/रोजगार के लिए अधिकार नहीं होगा क्योंकि यह
नियुक्ति के लिए केवल पात्रता मानदण्डों में से एक है।
केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा - फरवरी 2015 के लिए आवेदन करें : Apply For CTET - FEB 2015
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:38 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment