आयु की गणना पर बीटीसी 2012 के प्रशिक्षुओं में आक्रोश : भर्ती के लिए आयु की गणना 2015 से करने की मांग
गणना पर बीटीसी अभ्यर्थियों में आक्रोश
सहायक अध्यापकों की भर्ती में बीटीसी 2012 के प्रशिक्षुओं को शामिल करने के लिए शासनादेश जारी होने के बावजूद सैकड़ों अभ्यर्थी इससे बाहर हो जाएंगे। ऐसे प्रशिक्षुओं ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को ज्ञापन सौंपा है। उनके अनुसार 2014 से आयु गणना किए जाने की वजह से उन्हें अवसर नहीं मिल पा रहा है। नियमानुसार उनकी आयु की गणना प्रशिक्षण पूरा होने के बाद जुलाई 2015 से की जानी चाहिए।
प्रशिक्षुओं का तर्क है कि 15 हजार शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली के तहत की जा रही है। इसमें 30 मई 2014 को हुए संशोधन के हिसाब से इस भर्ती के लिए आयु की गणना 2015 से की जानी चाहिए। अभ्यर्थियों ने ज्ञापन में कहा है कि बीटीसी बैच 2010 और 2011 की आयु सीमा का निर्धारण प्रशिक्षण पूरा होने के बाद किया गया। इसलिए भी 2012 बैच की आयु का निर्धारण प्रशिक्षण के बाद ही किया जाना चाहिए।
खबर साभार : दैनिक जागरण
आयु की गणना पर बीटीसी 2012 के प्रशिक्षुओं में आक्रोश : भर्ती के लिए आयु की गणना 2015 से करने की मांग
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
9:24 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment