15 हजार शिक्षक भर्ती की आयु में संशोधन, अब एक जुलाई 2014 से होगी आयु की गणना : परिषद सचिव का स्पष्टीकरण जारी

  • अब एक जुलाई 2014 से होगी आयु की गणना
  • 15 हजार शिक्षक भती आयु में संशोधन
  • वेबसाइट पर अपलोड है दस हजार का आदेश
आवेदन करने वालों को सूचित किया जाता है कि प्रशिक्षण जनपद के लिए भरा गया आवेदन पत्र यूपी के सभी जनपदों में काउंसिलिंग के लिए मान्य होगा। जनपदवार अलग-अलग आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। अभ्यथियों के आयु की गणना एक जुलाई 2014 के आधार पर होगी। चयन/नियुक्ति संबंधी समस्त कायवाही बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली 1981 (अद्यतन संशोधित) के आधार पर संपादित की जाएगी। ~ संजय सिन्हा, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद




प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भती के लिए आयुसीमा में संशोधन कर दिया गया है। अब आवेदकों की आयु की गणना एक जुलाई 2014 के आधार पर होगी। एक आवेदन फीस पर सभी जिलों की काउंसिलिंग में शामिल होने की बात भी साफ कर दी गई है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने शुक्रवार को विज्ञप्ति में संशोधन कर दिया।



24 दिसम्बर से शुरू हुए ऑनलाइन आवेदन की वेबसाइट पर 15 अक्तूबर 2013 को तत्कालीन प्रमुख सचिव नीतीश्वर कुमार की ओर से जारी दस हजार सहायक अध्यापकों की नियुक्ति का शासनादेश अपलोड किया गया है। इसे देखकर तमाम आवेदक चकरा गए। क्योंकि इसके अनुसार एक जुलाई 2013 को आयु 21 से 40 वष होनी चाहिए। जबकि आयु की गणना उस वष में होती है जिसमें प्रक्रिया शुरू हो। विशिष्ट बीटीसी करने वाले अभ्यथी थे ज्यादा परेशान थे क्योंकि ऐसे सैकड़ों प्रशिक्षु आवेदन प्रक्रिया से बाहर हो रहे थे।‘हिन्दुस्तान’ ने 26 दिसम्बर के अंक में ‘शिक्षक भती 15 हजार की, शासनादेश 10 हजार वाला’ शीषक समाचार प्रकाशित किया। जिसका संज्ञान लेते हुए सचिव संजय सिन्हा ने वेबसाइट पर आवेदन पत्र भरने के लिए महत्वपूण दिशानिदेश में संशोधन करा दिया।

खबर साभार :  हिन्दुस्तान

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
15 हजार शिक्षक भर्ती की आयु में संशोधन, अब एक जुलाई 2014 से होगी आयु की गणना : परिषद सचिव का स्पष्टीकरण जारी Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 9:28 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.