प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षकों को स्थायी नियुक्ति दिए जाने को सैकड़ों बीपीएड डिग्री धारकों ने किया प्रदर्शन
मोचा के प्रदेश अध्यक्ष धीरेन्द्र यादव ने कहा कि वष 1999 से 2008 तक बीपीएड डिग्री धारकों की नियुक्ति प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर की जा रही थी। पर वष 2011 की टीईटी परीक्षा में बीपीएड डिग्री धारकों को शामिल नहीं किया गया। इसके चलते उनकी नियुक्ति अब प्राथमिक विद्यालयों में नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षा तो प्राथमिक स्तर से अनिवाय विषय के रूप में लागू है लेकिन खेल शिक्षकों को स्थाई नियुक्ति नहीं दी जा रही है। प्रदेश महासचिव आकाश गुप्ता ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खेल शिक्षकोंे की नियुक्ति के लिए विद्यालय में सौ छात्रों की अनिवायता समाप्त किए जाने की मांग की। संदीप चौबे का कहना है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूव में मांगें पूरी कराने का आश्वासन दिलाया था। पर अभी तक कोई कारवाई नही की गई।
खबर साभार : हिन्दुस्तान
प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षकों को स्थायी नियुक्ति दिए जाने को सैकड़ों बीपीएड डिग्री धारकों ने किया प्रदर्शन
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
8:43 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment