प्राथमिक स्कूलों में सौर ऊर्जा से मिलेगा पेयजल : कम से कम 100 छात्र पढ़ने वाले विद्यालयों को प्राथमिकता



कैबिनेट ने प्राथमिक स्कूलों में पेयजल और पंखे की सुविधा को सौर ऊर्जा से उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त ऊर्जा स्नोत विभाग के तहत प्राथमिक स्कूलों के लिए सोलर पावर प्लांट के मद में बजट का प्रावधान किया जाएगा। वर्तमान वर्ष में यह योजना पांच जिलों के 50 प्राथमिक स्कूलों में पायलट परियोजना के तौर पर चलायी जाएगी। हर साल योजना के लिए जिलों का चयन शासन स्तर से किया जाएगा जबकि स्कूलों का चयन जिलाधिकारी करेंगे। चयन में उन विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाएगी जो आबादी या उसके आसपास स्थित हों और जिनमें कम से कम 100 छात्र पढ़ते हों। साथ ही विद्यालय में पेयजल के लिए इंडिया मार्का हैंडपंप पहले से स्थापित हों। योजना का क्रियान्वयन यूपीनेडा द्वारा खुली निविदा के माध्यम से संयंत्रों की स्थापना पांच वषों की संपूर्ण वारंटी व रखरखाव के साथ कराई जाएगी।
खबर साभार : दैनिक जागरण

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
प्राथमिक स्कूलों में सौर ऊर्जा से मिलेगा पेयजल : कम से कम 100 छात्र पढ़ने वाले विद्यालयों को प्राथमिकता Reviewed by Brijesh Shrivastava on 9:06 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.