प्रशिक्षु शिक्षकों को तय प्रारूप पर नियुक्ति पत्र : एससीईआरटी ने जिलों को भेजा प्रारूप
लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक बनने वालों के इंतजार की
घड़ियां समाप्त होने को है। बेसिक शिक्षा अधिकारी 72,825 प्रशिक्षु
शिक्षकों को तय प्रारूप पर नियुक्ति पत्र देंगे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान
एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने जिलों को इसका प्रारूप भेज दिया है।
इसमें केवल चयनित होने वाले अभ्यर्थी का नाम और जिला भरा जाएगा। वहीं, कई
जिलों के डायट प्राचार्यों ने चयनित अभ्यर्थियों की सूची बीएसए को नहीं दी
है जिसकी शिकायत एससीईआरटी से की गई है।
प्रशिक्षु
शिक्षकों को सोमवार को नियुक्ति पत्र दिया जाना है। इसके लिए बीएसए से सभी
तैयारियां करने का निर्देश दिया गया है। जिन जिलों में सर्वाधिक पद हैं
वहां किसी बड़े स्थान पर भी अभ्यर्थियों को बुलाकर नियुक्ति पत्र बांटा जा
सकता है। उदाहरण के लिए गोंडा में टामसन इंटर कॉलेज में प्रात: 10 बजे से
नियुक्ति पत्र बांटने का कार्यक्रम रखा गया है।
प्रशिक्षु शिक्षकों को तय प्रारूप पर नियुक्ति पत्र : एससीईआरटी ने जिलों को भेजा प्रारूप
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
10:03 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment