बीटीसी की खाली 11 हजार सीटों पर होगा प्रवेश : विज्ञप्ति देखें, 10 जिलों में 29 जनवरी तक भर सकते हैं विकल्प
इलाहाबाद।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के अनुसार बीटीसी 2013 में प्रवेश के लिए
दो चरण की काउंसलिंग के बाद भी प्रदेश के बीटीसी कॉलेजों में 11 हजार से
अधिक सीटें खाली हैं। इन खाली सीटों पर प्रवेश के लिए upbasiceduboard.gov.in के माध्यम से अधिकतम 10 जिलों में विकल्प 21 जनवरी
से 29 जनवरी शाम छह बजे तक भर सकते हैं।
खबर साभार : अमर उजाला
बीटीसी 2013 की बची हुई 11 हजार सीटें पर प्रवेश के लिए बुधवार से वेबसाइट
(666.4स्रुं2्रू ी4िुं1.ि¬5.्रल्ल) खोली जाएगी। इस पर अभ्यर्थी अपने मनपसंद
10 जिलों का विकल्प भर सकेंगे। अभ्यर्थियों को जिलों का विकल्प 21 से 29
जनवरी के बीच भरना है। इसके लिए वे अभ्यर्थी पात्र होंगे जिन्होंने पहली
काउंसलिंग तो करवाई लेकिन कहीं प्रवेश नहीं लिया। साथ ही दूसरी काउंसलिंग
करवाने वाले सभी अभ्यर्थी भी इसमें भाग ले सकेंगे। काउंसलिंग में पात्र पाए
गए अभ्यर्थियों की सूची अपलोड है। वहीं जिलेवार सरकारी-प्राइवेट, वर्गवार,
श्रेणीवार सीटों का विवरण भी उपलब्ध रहेगा। इसे देख अभ्यर्थी अपना विकल्प
भर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को पात्र अभ्यर्थियों की सूची में अपना
नाम देख कर अपने गृह जनपद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में
जाकर विशेष कोड लेना होगा। ये कोड एनआईसी ने जारी किया है। इसे डालने के
बाद ही वेबसाइट पर दस जिलों का विकल्प भरा जा सकेगा।
बीटीसी की खाली 11 हजार सीटों पर होगा प्रवेश : विज्ञप्ति देखें, 10 जिलों में 29 जनवरी तक भर सकते हैं विकल्प
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
12:00 PM
Rating:
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
12:00 PM
Rating:



No comments:
Post a Comment