एक ही मकान में रहते हुये सरकारी सेवारत दंपति को मिल सकता है मकान भत्ता : यूपी कैबिनेट की बैठक आज
लखनऊ। यूपी की अखिलेश सरकार उन सरकारी कर्मचारियों को मकान किराया भत्ता की सौगात देने जा रही है, जो पति-पत्नी सरकारी नौकरी करते हैं और एक ही मकान में रहते हैं। यही नहीं, हाई सिक्योरिटी रजिष्ट्रेशन प्लेट योजना को भी हरी झंडी दी जा सकती है। राज्य सरकार बंगाली समुदाय की नमोशूद्र पोंड्रा औ पोड बंगाली विस्थापितों को यूपी की अनुसूचित जातियों की सूची में शामिल किए जाने के लिए केंद्र सरकार को संस्तुति भेजने का फैसला कर सकती है। इसके अलावा प्रदेश में दादरा, ठुमरी एवं गजल के क्षेत्र में विशेष प्रतिभावान और विशेष गायक को बेगम अख्तर पुरस्कार शुरू किए जाने के आसार हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए जाने के संकेत हैं। दृष्टि बाधित अथवा विकलांगजनों को सम्पत्ति खरीदने या फिर जमीनों के पट्टे में स्टांप शुल्क में छूट, नजूल की भूमि को फ्रीहोल्ड किए जाने के मामले में स्टांप शुल्क को प्रभावी बनाने, न्यायमूर्ति के आवासों एवं कार्यालय पर उपलब्ध कराए जाने वाली साज-सज्जा सामग्री एवं दैनिक उपयोग की वस्तुओं को न्यायमूर्ति के सेवानिवृत्त या स्थानांतरण के पश्चात उसे डिप्रीशिएशन वैल्यू पर न्यायमूर्तियों को उपलब्ध कराने, वैट के तहत खादी के रुई भरे गद्दे, रजाई मसनद एवं तकिया पर कर की दरों को युक्तियुक्त बनाने, केंद्र सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के क्रियान्वयन के संबंध में फैसले लिए जा सकते हैं।
एक ही मकान में रहते हुये सरकारी सेवारत दंपति को मिल सकता है मकान भत्ता : यूपी कैबिनेट की बैठक आज
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
9:03 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment