बीएड अगले सत्र से दो वर्षीय,चार सेमेस्टर में बंटेगा कोर्स : जारी समय सारिणी देखें
नयी व्यवस्था :-
- चार सेमेस्टर में बंटेगा कोर्स
- नियमावली को संशोधित करने में जुटा उच्च शिक्षा विभाग
यह
होगी समयसारिणी:-
- विज्ञापन प्रकाशन - एक फरवरी
- आवेदन पत्रों की बिक्री व उन्हें जमा करने की अवधि - 10 फरवरी से 10 मार्च
- प्रवेश परीक्षा की तिथि - 20 से 25 अप्रैल
- प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषणा - 25 से 30 मई
- काउंसिलिंग की अवधि - एक से 25 जून
- काउंसिलिंग के बाद दाखिले की अंतिम तिथि - 28 जून
- सत्र की शुरुआत - एक जुलाई 18
लखनऊ : अगले शैक्षिक सत्र से बीएड का दो वर्षीय पाठ्यक्रम लागू
होगा। बीएड के दो वर्षीय पाठ्यक्रम में चार सेमेस्टर होंगे। उच्च शिक्षा
विभाग इसके लिए नियमावली में संशोधन कर रहा है। इस बारे में जल्द ही
शासनादेश जारी होने की संभावना है। अभी बीएड का कोर्स एक साल का है।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने बीएड पाठ्यक्रम को दो वर्षीय करने की
अधिसूचना बीते दिसंबर में जारी की है। इसी क्रम में राज्य सरकार शैक्षिक
सत्र 2015-16 से बीएड पाठ्यक्रम की अवधि को दो साल करने जा रही है। सुप्रीम
कोर्ट द्वारा वर्ष 2011 में दिए गए आदेश में बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के
लिए जिस समयसारिणी का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया था, नियमावली में
उसे भी शामिल किया जा रहा है। समयसारिणी के मुताबिक बीएड में दाखिले की
प्रक्रिया हर साल पहली फरवरी को संयुक्त प्रवेश परीक्षा के विज्ञापन के
प्रकाशन से शुरू होगी और पहली जुलाई से कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई शुरू हो
जाएगी। शासन ने बीएड सत्र 2015 में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा
आयोजित करने की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपी है।
बीएड अगले सत्र से दो वर्षीय,चार सेमेस्टर में बंटेगा कोर्स : जारी समय सारिणी देखें
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
10:26 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment