कक्षा 1 से कक्षा 8 तक पिछड़े वर्ग की छात्रवृत्ति योजना बंद
कक्षा 1 से 8 तक के 1 करोड़, 58 लाख, 99 हजार तथा 868 गरीब छात्रों को मिलने वाली पूर्व दशम छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी
लखनऊ। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने पिछड़ी जातियों के 1 करोड़, 58 लाख,
99 हजार तथा 868 गरीब छात्रों को मिलने वाली पूर्व दशम छात्रवृत्ति (कक्षा 1
से 8 तक) योजना बंद कर दी है। पिछड़ा वर्ग कल्याण निदेशालय ने प्रमुख सचिव
से यह कहकर इस योजना को बंद करवा दिया कि इसमें बजट का प्राविधान अत्यंत कम
है। निदेशालय का यह तर्क किसी के पल्ले इसलिए नहीं पड़ रहा है कि वर्ष
2014-15 में गरीब छात्रों को वितरित करने के लिए विभाग के पास 203 करोड़
रुपए हैं, फिर भी नहीं बांटा जा रहा है। सिर्फ कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के
गरीब बच्चों के ही साथ यह नाइंसाफी क्यों?
पिछड़ा वर्ग कल्याण निदेशालय के सयुंक्त निदेशक राम केवल, जिसके पास निदेशक का भी कार्यभार है, ने इस योजना को बंद करने का ठीकरा प्रमुख सचिव रजनीश गुप्ता पर फोड़ दिया। बोले उन्हीं से पूछिए। प्रमुख सचिव रजनीश गुप्ता मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं। वहीं जबकि पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना को बंद करने का प्रस्ताव निदेशालय से ही भेजा गया था। बहरहाल, उत्तर प्रदेश शासन के अनुसचिव राकेश कुमार ने बीते 13 जनवरी को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के निदेशक को उनके प्रस्ताव का हवाला देते हुए पत्र में लिखा है कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना के तहत बजट प्राविधान अत्यंत कम होने के कारण वर्तमान वित्तीय वर्ष में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए योजना को स्थगित करने का अनुरोध किया गया है। इसलिए इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए योजना को स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया है। मालूम हो कि राज्य सरकारकक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्चों को 25 रुपए तथा कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के बच्चों को प्रति माह 40 रुपए छात्रवृत्ति देती है, जो अब नहीं मिलेगी।
पिछड़ा वर्ग कल्याण निदेशालय के सयुंक्त निदेशक राम केवल, जिसके पास निदेशक का भी कार्यभार है, ने इस योजना को बंद करने का ठीकरा प्रमुख सचिव रजनीश गुप्ता पर फोड़ दिया। बोले उन्हीं से पूछिए। प्रमुख सचिव रजनीश गुप्ता मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं। वहीं जबकि पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना को बंद करने का प्रस्ताव निदेशालय से ही भेजा गया था। बहरहाल, उत्तर प्रदेश शासन के अनुसचिव राकेश कुमार ने बीते 13 जनवरी को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के निदेशक को उनके प्रस्ताव का हवाला देते हुए पत्र में लिखा है कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना के तहत बजट प्राविधान अत्यंत कम होने के कारण वर्तमान वित्तीय वर्ष में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए योजना को स्थगित करने का अनुरोध किया गया है। इसलिए इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए योजना को स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया है। मालूम हो कि राज्य सरकारकक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्चों को 25 रुपए तथा कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के बच्चों को प्रति माह 40 रुपए छात्रवृत्ति देती है, जो अब नहीं मिलेगी।
- वर्षवार छात्रों को मिला लाभ
वर्ष 2012-13 में 16059451 में छात्रों को छात्रवृत्ति देने का लक्ष्य
निर्धारित किया गया था मगर 15949163 छात्रों को ही छात्रवृत्ति मिली। इसी
प्रकार वर्ष 2013-14 में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक 15899868 छात्रों को लाभ
देने का लक्ष्य था किंतु 1543150 छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई। लेकिन वर्ष
2014-15 में 15899868 छात्रों को मिलना था मगर निदेशालय ने 209 करोड़ रुपए
धन उपलब्ध होने के बावजूद पूरी की पूरी योजना ही बंद करा दिया। उल्लेखनीय
है कि राज्य सरकार ने 2014-15 के लिए 213 करोड़ और केंद्र सरकार ने 20 करोड़
रुपए छात्रवृत्ति के लिए दिए थे।
कक्षा 1 से कक्षा 8 तक पिछड़े वर्ग की छात्रवृत्ति योजना बंद
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
10:19 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment