बच्चों की सुरक्षा को स्कूलों में बनेंगे संरक्षण समूह : गृह विभाग ने दिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश, गाइडलाइन बनाने के आदेश

  • बच्चों की सुरक्षा को स्कूलों में बनेंगे संरक्षण समूह
  • गृह विभाग ने दिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश
  • कहा, शैक्षिक संस्थानों के लिए गाइडलाइन बनाई जाए
प्रदेश में बच्चों की सुरक्षा व उन्हें अपराधियों के शोषण से बचाने के लिए नई योजना बन रही है। गृह विभाग ने जिलों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से इस पर गंभीरता से कार्रवाई करने को कहा है। इस योजना की खास बात यह होगी कि सभी विद्यालयों में एक विद्यालय संरक्षण समूह बनाया जाएगा।
गृह सचिव कमल सक्सेना ने अपने निर्देश में कहा है कि स्कूल जाने वाले बच्चों का शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न रोकने के उद्देश्य से शैक्षिक संस्थानों के लिए गाइडलाइन बनाई जाए। इस स्थिति से बचने के लिए बच्चों में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है। इसमें विद्यालयों की अहम भूमिका होगी।

उन्होंने कहा है कि जिले के पुलिस कप्तान सभी विद्यालयों में ‘विद्यालय संरक्षण समूह’ बनाने का प्रयास करें। ऐसा बगैर किसी दबाव के हो, बल्कि कोशिश यह हो कि यह एक संगठनात्मक प्रयास हो। इस समूह की अध्यक्षता उस संस्था के प्रमुख या अभिभावक-अध्यापक संघ के अध्यक्ष द्वारा की जाएगी। समूह का सचिव थानाध्यक्ष व संयुक्त सचिव थानाध्यक्ष द्वारा नामित पुलिस अधिकारी हो सकता है। सदस्य के रूप में सभासद, वार्ड काउंसलर, विद्यालय के छात्र नेता, दो इच्छुक अभिभावक, दो इच्छुक अध्यापक, एक स्थानीय संभ्रांत व्यापारी, एक ऑटोचालक, जागरण समिति का एक प्रतिनिधि और उस क्षेत्र के संभ्रांत निवासी हो सकते हैं।
गृह सचिव ने कहा है कि एडीजी (महिला सेल) को इस योजना का नोडल अफसर नामित किया जाए। वह स्थानीय शैक्षिक संस्थाओं व शिक्षा विभाग से समन्वय बनाते हुए इस समूह के उपायों को लागू करेंगे।

यह होंगे विद्यालय संरक्षण समूह के काम 
विद्यालय क्षेत्र व उसके आसपास सुरक्षित यातायात को सुनिश्चित करना।
विद्यालय व उसके आसपास मादक पदार्थों की बिक्री व उसकी उपलब्धता के संबंध में सूचना जुटाना और तंबाकू उत्पाद, पान मसाला व मदिरा आदि के संबंध में सूचना प्रसारित करना।
ऐसे संदिग्धों पर नजर रखना जो बच्चों के साथ घुल-मिल कर उन्हें अनैतिक गतिविधियों में लगाकर उनका शोषण करते हैं।


खबर साभार : अमर उजाला 

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
बच्चों की सुरक्षा को स्कूलों में बनेंगे संरक्षण समूह : गृह विभाग ने दिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश, गाइडलाइन बनाने के आदेश Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 9:15 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.