महंगी होगी बीएड की पढ़ाई : इंजीनियरिंग स्नातक भी कर सकेंगे बीएड
लखनऊ : अगले शैक्षिक सत्र से बीएड का कोर्स दो वर्षीय होने के
कारण अब इसकी पढ़ाई महंगी हो जाएगी। निजी कॉलेजों के लिए बीएड के दो वर्षीय
पाठ्यक्रम की फीस तय करने के लिए शासन स्तर पर कवायद शुरू हो चुकी है।
सूत्रों के मुताबिक बीएड के दो वर्षीय कोर्स पाठ्यक्रम की फीस 80 हजार
रुपये से 90 हजार रुपये के बीच होने की संभावना है।
वर्तमान में निजी कॉलेजों में बीएड के एक वर्षीय कोर्स की फीस 51250 रुपये निर्धारित है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने बीएड के कोर्स को दो वर्षीय करने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसी क्रम में उच्च शिक्षा विभाग बीएड के दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए फीस तय करने की कवायद में जुट गया है। बीएड के फीस निर्धारण के लिए प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा की अध्यक्षता में गठित कमेटी की बैठक हो चुकी है। बैठक में राय जाहिर की गई कि बीएड के दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए एक वर्षीय कोर्स की दोगुनी फीस लागू करना उचित नहीं होगा। दो वर्षीय पाठ्यक्रम होने की वजह से छात्र बीएड करने में हिचकिचाएंगे, वहीं फीस ज्यादा बढ़ने पर वह हतोत्साहित भी होंगे। ऐसे में बैठक में विचार व्यक्त किया गया कि बीएड के दो वर्षीय पाठ्यक्रम के पहले साल की फीस को पहले की तरह 51250 रुपये ही रहने दिया जाए। इसमें से प्रवेश शुल्क आदि ऐसी मदों को घटाते हुए जो कि सिर्फ एक बार जमा किये जाते हैं, बची हुई धनराशि दूसरे साल की फीस के रूप में ली जाए। दूसरे साल की फीस 30 हजार रुपये से 35 हजार रुपये हो सकती है। शासन से गठित समिति ने दो वर्षीय कोर्स की फीस के बारे में अंतिम निर्णय नहीं किया है, लेकिन दो साल की फीस 80 हजार से 90 हजार रुपये के बीच तय होने की संभावना है।
महंगी होगी बीएड की पढ़ाई : इंजीनियरिंग स्नातक भी कर सकेंगे बीएड
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:19 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment