प्राइमरी स्कूलों में पिछड़े ब्लॉकों की सूची में बदलाव की तैयारी : नियमावली में संशोधन के बाद कई पिछड़े ब्लॉक खत्म और कई नए शामिल होंगे
- प्राइमरी स्कूलों में पिछड़े ब्लॉकों की सूची में बदलाव की तैयारी
- पिछड़े ब्लॉकों में शिक्षक ज्यादा लिहाजा विभाग बदलाव के मूड में
- नियमावली में संशोधन के बाद कई पिछड़े ब्लॉक खत्म हो जाएंगे और कई नए शामिल होंगे
सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पिछड़े ब्लॉकों की सूची में बदलाव की तैयारी है। 2013-14 के ब्यौरे के मुताबिक इसे संशोधित जाएगा। फिर इसी के मुताबिक शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। एक महीने के भीतर इसे संशोधित कर अमल में लाया जाएगा। ये सूची अध्यापक तैनाती नियमावली 2008 का हिस्सा है। इसी सूची के आधार पर अध्यापकों की तैनाती होती आई है।
विभाग की बैठक में बीते 6
सालों में पिछड़े ब्लॉकों का खाका बदल चुका है क्योंकि तब से अब तक
शिक्षकों की तैनाती पहले पिछड़े ब्लॉकों और बाद में नगर क्षेत्र में होती
आई है। इसका नतीजा यह हुआ कि पिछड़े ब्लॉकों में शिक्षक ज्यादा हो गए।
लिहाजा, अब बेसिक शिक्षा विभाग इसे बदलने जा रहा है।
अध्यापक तैनाती
नियमावली में संशोधन के बाद कई पिछड़े ब्लॉक खत्म हो जाएंगे और कई नए शामिल
होंगे। इसे यू डायस (यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन सिस्टम ऑफ
एजुकेशन)के 2013-14 के डॉटा के आधार पर संशोधित किया जाएगा।
खबर साभार : हिन्दुस्तान
प्राइमरी स्कूलों में पिछड़े ब्लॉकों की सूची में बदलाव की तैयारी : नियमावली में संशोधन के बाद कई पिछड़े ब्लॉक खत्म और कई नए शामिल होंगे
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
9:30 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment