आयकर छूट सीमा 3 लाख होने के आसार : 3 लाख से ज्यादा आय वालों के कर ढांचे में हो सकता है बदलाव
निवेश के जरिये नये रोजगार के द्वार खोलने की भी तैयारी
सरकार
आम बजट में लोगों को थोड़ा ही सही लेकिन एक साथ कई राहत देने के मूड में
है। आयकर छूट सीमा ढाई लाख से बढ़ाकर तीन लाख की जा सकती है। वहीं तीन लाख
से ऊपर की आय वाले लोगों के लिए कर ढांचे में सरकार कुछ परिवर्तन भी कर
सकती है।
कई अहम फैसले संभव: निर्माण क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के लिए हाउसिंग लोन सहित छोटे निवेश पर कर छूट का लाभ डेढ़ लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख तक करने पर भी सरकार विचार कर रही है। सरकार युवा,महिलाओं व बुजुर्गो को ध्यान में रखकर कई अहम फैसले करने की तैयारी में है।
आयकर छूट सीमा 3 लाख होने के आसार : 3 लाख से ज्यादा आय वालों के कर ढांचे में हो सकता है बदलाव
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:32 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment