प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : कम मेरिट वाले पा गये नौकरी, ज्यादा वालों को इंतजार
|
लखनऊ।
प्रदेश में प्रशिक्षु शिक्षकों के 72825 पदों पर भर्ती के लिए मेरिट की
चाल अब भी अबूझ पहेली बन गयी है। इसकी आशंका काफी पहले से लगायी जा रही थी।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में चौथी काउंसलिंग के बाद अब आवेदकों को 8 फरवरी
तक नियुक्ति पत्र दिये जाने हैं, लेकिन कई जिलों की ओर से जारी कट आफ कुछ
उलट कहानी बयां करते हैं।
जिलों की मेरिट पर गौर करें तो सुलतानपुर में अभी कला अनारक्षित पुरु ष वर्ग में मेरिट टीईटी के 123 अंकों पर टिकी है, जबकि यहां महिला अनारक्षित कला वर्ग में 115 व विज्ञान वर्ग में 116 कट आफ है, पुरु ष आनरक्षित विज्ञान में कट आफ 121 अंकों पर टिका है। इसके उलट एटा में 117 अंक तक के टीईटी को नियुक्ति पत्र जारी हो चुके हैं और अब यहां का कट आफ 116 अंक अनारक्षित पुरु ष कला वर्ग 122 अंक अनारक्षित पुरु ष विज्ञान वर्ग में आया है।
श्रावस्ती में तो मेरिट और भी लो हो चुकी है। यहां कला
वर्ग में अनारक्षित महिला 110 व पुरु ष 118 अंक पर आ गयी है, जबकि विज्ञान
में भी 110 व 118 अनारक्षित महिला व पुरु ष दोनों की है। प्रतापगढ़ में
महिलाओं की कला वर्ग में मेरिट 119 व विज्ञान वर्ग में 118 है, तो पुरु ष
अनारक्षित कला में 126 व विज्ञान में 123 वालों को नियुक्तिपत्र का इंतजार
है।
कौशाम्बी में जारी हो रहे नियुक्तिपत्रों पर गौर करें तो यहां की बची सीटों के लिए मेरिट 115 कला अनारक्षित महिला व विज्ञान में 116 तथा पुरु ष अनारक्षित में कला में 119 व विज्ञान में 122 अंक पर आ गयी है, यानि इसके पहले के सभी को नियुक्ति पत्र मिल चुके हैं। ओबीसी पुरु ष वर्ग में कला में 116 व विज्ञान वर्ग में 119 अंक की मेरिट है। इसके ठीक इतर फैजाबाद की कट आफ मेरिट पर गौर करें तो यहां पुरु ष अनारक्षित कला में तो कोई सीट नहीं बची है जबकि महिला वर्ग में 121 अंक वालों को नियुक्ति पत्र दिये जाने हैं, विज्ञान वर्ग में पुरु ष में 125 अंक व महिला में 124 अंक वाले आवेदकों को भी इंतजार है। फैजाबाद में तो ओबीसी पुरु ष में विज्ञान में 122 व कला में 120 तथा महिला में कला में 112 व विज्ञान में 117 अंक वालों को ही नियुक्ति पत्र दिये जाने हैं। शाहजहांपुर में तो टीईटी की कट आफ मेरिट गिरकर कला अनारक्षित महिला वर्ग की मेरिट 113 व विज्ञान में 114 तथा पुरु ष अनारक्षित कला में 117 व विज्ञान में 119 तक आ गयी है। इसके विपरीत कौशाम्बी में अनारक्षित महिला कला 115 व विज्ञान 116 तथा पुरु ष अनारक्षित कला 120 व विज्ञान 123 अंक पर टिकी है। उक्त जिलों की यह मेरिट खुद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय से विज्ञापित की गयी है और विभाग की वेबसाइट पर डाली गयी है। कम मेरिट के बड़ी संख्या में लोगों को नियुक्तिपत्र दिये जा चुके हैं, जबकि ज्यादा मेरिट वालों को अभी भी नियुक्तिपत्र के लिए इंतजार है। ऐसे में विभाग की चयन प्रक्रिया को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। हालांकि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के अफसरों के इसको लेकर अपने तर्क है। उनका कहना है कि यह तो आवेदकों की संख्या और जिलों में उपलब्ध रिक्तयों पर निर्भर करता है। कहीं ज्यादा पद होने की स्थिति में मेरिट नीचे गिर चुकी है, तो जिन जिलों में कम पद हैं, वहां अभी भी मेरिट ऊंची बनी है। बहरहाल विभाग के अपने तर्क हो सकते हैं, लेकिन जब नियुक्तियां टीईटी की मेरिट से ही होनी थी और यह मेरिट राज्य स्तर पहले से ही वरीयता के आधार पर ही तैयार करायी गयी थी, तो कम मेरिट वालों को नौकरी मिलना और ज्यादा मेरिट वालों को इंतजार कराने की स्थिति पर तमाम सवाल जरूर छोड़ रहा है। |
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : कम मेरिट वाले पा गये नौकरी, ज्यादा वालों को इंतजार
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
9:26 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment