राज्य शिक्षा संस्थान ने बीटीसी की पढ़ाई को नयी पाठ्य सामग्री की तैयार, 2014-15 के नये सत्र से प्रयोग में लाने की तैयारी

  • बीटीसी की पढ़ाई को नयी पाठ्य सामग्री
  • एसआइई की एकरूपता लाने कवायद
  • 2014-15 के नये सत्र से प्रयोग में लाने की तैयारी

बीटीसी पाठ्य सामग्री में एकरूपता लाने की कवायद राज्य शिक्षा संस्थान (एसआइई) ने शुरू कर दी है। यह पहला मौका है जब राज्य शिक्षा संस्थान सभी बीटीसी कॉलेजों के लिए पाठ्य सामग्री तैयार कर रहा है। इसे 2014-15 सत्र से लागू करने की तैयारी है। यह पहल बेसिक शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा देने की उद्देश्य की गई है।

वर्तमान में बीटीसी प्रशिक्षुओं के लिए प्रदेश स्तर पर कोई तय पाठ्य सामग्री नहीं है। अलग-अलग बीटीसी कॉलेजों में विभिन्न पाठ्य सामग्री के आधार पर प्रशिक्षण की व्यवस्था संचालित है। इस बारे में पूछने पर राज्य शिक्षा संस्थान के प्राचार्य डॉ. दिव्यकांत शुक्ल कहते हैं कि अभी तक प्रशिक्षण के उपयोग में आने वाली किताबें निजी लेखकों द्वारा तैयार कराई जाती थीं। जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डायट) और बीटीसी कॉलेजों द्वारा अपनी सुविधानुसार पाठ्य सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था। अब राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निर्देश पर एसआइई में डायट प्राचार्यो और वरिष्ठ शिक्षकों की मदद से चार सत्र की पाठ्य सामग्री तैयार की गई है।

इसमें तीन सत्र की पाठ्य सामग्री को बेसिक शिक्षा परिषद ने मंजूरी प्रदान कर दी है। जल्द ही चौथे सत्र के पाठ्य सामग्री को मंजूर कराने की तैयारी है। नयी पाठ्य सामग्री को ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है। इस पर डायट प्राचार्यो, प्रशिक्षकों और प्रशिक्षणार्थियों से सुझाव भी मांगा गया है। जल्द ही इसे किताब का स्वरूप देकर प्रकाशित कराने की तैयारी है। नयी पाठ्य सामग्री परंपरागत पाठ्य सामग्री से बिल्कुल हट कर नये तौर तरीके से तैयार की गई है ताकि प्रशिक्षुओं को बेहतर प्रशिक्षण देकर उम्दा शिक्षक तैयार किया जा सके।


खबर साभार :   दैनिक जागरण 

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
राज्य शिक्षा संस्थान ने बीटीसी की पढ़ाई को नयी पाठ्य सामग्री की तैयार, 2014-15 के नये सत्र से प्रयोग में लाने की तैयारी Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:51 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.