मुख्यमंत्री के सिद्धार्थनगर दौरे में बीएसए डॉ. कौशल किशोर निलंबित : जनप्रतिनिधियों की मांग पर हुई कार्रवाई
- दो अफसरों पर गिरी गाज
- सीएमओ व बीएसए सस्पेंड, डीपीआरओ भी घेरे में
सिद्धार्थनगर (ब्यूरो)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को अलीगढ़वा कपिलवस्तु में निर्माणाधीन
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की स्थिति देखने के बाद जहां यूनिवर्सिटी के काम
में धन की कमी न आने का भरोसा दिया है, वहीं जनप्रतिनिधियों की तरफ से
बीएसए, सीएमओ और डीपीआरओ के निलंबन की मांग पर कार्रवाई के लिए हामी भरी।
मुख्यमंत्री के जाने के कुछ घंटे बाद ही बीएसए डॉ. कौशल किशोर और सीएमओ डॉ
वीके गुप्ता के निलंबन के आदेश पहुंच गए। डीपीआरओ पर भी एक्शन तय माना जा
रहा है।
सुबह करीब सवा नौ बजे विधानसभा
अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय और सपा प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र
चौधरी के साथ सिद्धार्थ विश्वविद्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय
के सभागार में निर्माण कार्य की समीक्षा के साथ इसी सत्र से पढ़ाई शुरू
कराने के निर्देश दोहराए। विश्वविद्यालय के ओएसडी डॉ. रजनीकांत पांडेय की
तरफ से नजदीक की खाली सरकारी जमीन विश्वविद्यालय परिसर में शामिल कराने के
प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख दिखाया।
करीब ढाई
घंटे सिद्धार्थनगर में रुके मुख्यमंत्री ने अफसरों के साथ मीटिंग और
जनप्रतिनिधियों से अलग से मुलाकात के अलावा उन्होंने बौद्ध स्थल पिपरहवा
में राजप्रसाद और स्तूप पर जाकर प्रार्थना भी की। यहां उन्होंने 20 बौद्ध
भिक्षुओं को लोहिया आवास उपलब्ध कराने के निर्देश डीएम डॉ. सुरेंद्र कुमार
को दिए।
मुख्यमंत्री के सिद्धार्थनगर दौरे में बीएसए डॉ. कौशल किशोर निलंबित : जनप्रतिनिधियों की मांग पर हुई कार्रवाई
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:14 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment