तीन करोड़ बच्चों को जुलाई में मिलेंगी किताबें, फिलहाल पुरानी किताबों से कराई जा रही पढ़ाई - राम गोविन्द चौधरी
बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविन्द चौधरी ने कहा है कि सरकारी प्राथमिक और
उच्च प्राथमिक स्कूल के लगभग तीन करोड़ छात्र-छात्रओं नि:शुल्क किताबें
जुलाई में बांटी जाएंगी। बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविन्द चौधरी ने कहा कि
कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर पहली बार एक अप्रैल से सत्र शुरू किया गया
लेकिन किताबों की छपाई में समय लग गया।
अब टेंडर हो गया है और जुलाई में
दोबारा स्कूल खुलने पर बच्चों को किताबें मिल जाएंगी। फिलहाल पुरानी
किताबों से पढ़ाई कराई जा रही है। केपी कॉलेज मैदान में प्रयाग महोत्सव का
उद्घाटन करने पहुंचे बेसिक शिक्षा मंत्री ने मीडिया से अनौचारिक बातचीत में
कहा कि हर जिले में खोले गए दो-दो अंग्रेजी स्कूलों की किताबें छप चुकी है
जो कि जल्द बांटी जाएगी। कान्वेंट स्कूलों की तरह सरकारी स्कूलों के
बच्चे भी बेंच की बजाय टेबल-कुर्सी पर पंखे के नीचे बैठकर पढ़ाई करेंगे।
इसके लिए सरकार ने प्रथम चरण में 200 करोड़ रुपए जारी कर दिया है। कहा कि
पढ़ाई-लिखाई में सुधार के लिए शिक्षकों को प्रेरित करने के निर्देश दिए गए
हैं। अफसरों ने दो-दो स्कूल गोद लिए हैं।
इससे पूर्व सर्किट हाउस में बातचीत के दौरान कहा कि शिक्षा में सुधार तभी संभव है जब प्राथमिक शिक्षा सुधारी जाए। सरकार ने शिक्षकों की सारी मांगें मान ली है अब उनका फर्ज है कि स्कूलों में पढ़ाई बेहतर करें। बताया कि हर जिले के दो-दो अंग्रेजी स्कूलों में प्रवेश के लिए सीटें नहीं बची है जो कि उत्साहजनक है। सिविल लाइंस बस अड्डे के सामने शहीद वॉल की भी सराहना की।15 दिनी प्रयाग महोत्सव के उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि महंत नरेन्द्र गिरि ने आयोजकों की हौसला अफजाई की। सपा जिलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव, फादर लियो, डीआईओएस कोमल यादव आदि मौजूद रहे।
तीन करोड़ बच्चों को जुलाई में मिलेंगी किताबें, फिलहाल पुरानी किताबों से कराई जा रही पढ़ाई - राम गोविन्द चौधरी
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:51 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment