मिड-डे मील का कढ़ी चावल खा 82 बच्चे फिर पड़े बीमार, राजधानी के तीन स्कूलों में अक्षय पात्र ने परोसा था कढ़ी-चावल
- मिड-डे मील का कढ़ी चावल खा 82 बच्चे पड़े बीमार
- ग्रामीणों ने स्कूल घेरे, शिक्षकों को बनाया बंधक
- देर शाम तक 70 बच्चे अस्पताल से घर भेजे गए
- राजधानी के तीन स्कूलों में अक्षय पात्र ने परोसा था कढ़ी-चावल
लखनऊ
(ब्यूरो)। राजधानी में एक बार फिर मिड-डे मील ने बच्चों की जान सांसत में
डाल दी। बुधवार को चिनहट के प्राथमिक विद्यालय जुग्गौर-1, जुग्गौर-2 और
पूर्व माध्यमिक विद्यालय जुग्गौर में मिड-डे मील में परोसा गया कढ़ी-चावल
खाकर 82 बच्चे बीमार पड़ गए। पेट दर्द और उल्टी शुरू होते ही बच्चों को
पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और फिर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
देर शाम तक 12 बच्चों को छोड़कर सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इससे
पहले 29 जुलाई को मिड-डे मील में परोसे गए दूध को पीकर 80 बच्चे बीमार
पड़ गए थे।
अक्षयपात्र संस्था ने तीनों
विद्यालयोें में सुबह करीब 9.30 बजे मिड-डे मील कढ़ी-चावल पहुंचाया।
स्कूलों का कहना है कि करीब 10.30 बजे बच्चों को खाना दिया गया। बच्चों का
कहना है कि कढ़ी-चावल में पेंट जैसी बदबू आ रही थी। टीचर को बताया तो
उन्होंने कहा कि चुपचाप खाना खाओ। खाने के दौरान ही कुछ बच्चे बीमार पड़ने
लगे। कुछ देर में ही पेट दर्द और उल्टी की शिकायत करने वालों की संख्या
बढ़ी तो स्कूल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।
बच्चों
के बीमार पड़ने की सूचना पर ग्रामीणों ने तीनों स्कूलों को घेर लिया।
शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्कूल के अंदर बंधक बना लिया। बच्चों की हालत देखकर
महिलाओं ने रोना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ
मारपीट भी की। कुर्सी और मेजें तोड़ दीं। हंगामे और तोड़-फोड़ की सूचना पर
मौके पर चार थानों की पुलिस पहुंची। अस्पताल से बच्चे छुट्टी पाकर गांव
पहुंचने लगे तभी ग्रामीणों ने शिक्षकों को आजाद किया।
खबर साभार : अमर उजाला
चिनहट ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय जुग्गौर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय
जुग्गौर में बुधवार को अक्षय पात्र फाउंडेशन की ओर से बांटे गए मिड डे मील
का कढ़ी चावल खाकर 82 बच्चे बीमार हो गए। उन्हें उल्टी-दस्त आने लगे और कई
गश खाकर बेहोश हो गए। 1बच्चों ने बताया कि उन्हें खाने से बदबू आ रही थी और
वह इसे खाने के लिए तैयार नहीं थे लेकिन उन्हें जबरन खिलाया गया। नाराज
अभिभावकों ने स्कूल में खूब हंगामा किया और शिक्षकों से हाथापाई भी की।
शिक्षिकाओं ने कमरे में बंदकर खुद को बचाया। आनन-फानन में विद्यार्थियों को
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया मगर यहां पर डॉक्टरों ने हाथ खड़े
कर दिए। करीब डेढ़ घंटे इंतजार के बाद विद्यार्थियों को एंबुलेंस से डॉ.
राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया। इलाज के बाद 72 विद्यार्थियों को घर
भेज दिया गया और दस को अभी भर्ती रखा गया है। एफएसडीए के अधिकारियों ने
जांच के लिए नमूना ले लिया है। बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी ने मामले की जांच
करवाने के आदेश दिए हैं।
मिड-डे मील का कढ़ी चावल खा 82 बच्चे फिर पड़े बीमार, राजधानी के तीन स्कूलों में अक्षय पात्र ने परोसा था कढ़ी-चावल
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:13 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment