शिक्षमित्रों की जंग : नहीं खुले 95 हजार से ज्यादा प्राइमरी स्कूल, बेसिक शिक्षा मंत्री से मुलाक़ात के बाद तय किया कि कल से काली पट्टी बांधकर पढ़ाएंगे शिक्षामित्र




  • नहीं खुले 95 हजार से ज्यादा प्राइमरी स्कूल
  • कल से पढ़ाएंगे शिक्षामित्र

लखनऊ : शिक्षा मित्र गुरुवार से स्कूलों में पढ़ाना शुरू कर देंगे। शिक्षा मित्र संघ के प्रतिनिधमंडल ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी से मुलाकात की। चौधरी की आंदोलन वापस लेने की अपील पर शिक्षा मित्रों ने कहा है कि वे गुरुवार से बहिष्कार वापस लेंगे। स्कूलों में काली पट्टी बांधकर पढ़ाएंगे।

शिक्षामित्रों के प्रदेश भर में विरोध-प्रदर्शन के चलते मंगलवार को भी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो पाई। फतेहपुर में शिक्षामित्रों को रेलवे ट्रैक से हटाने के दौरान हुए पथराव में एसडीएम, सीओ समेत 12 पुलिसवाले घायल हो गए।

लखनऊ में शिक्षामित्रों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। इलाहाबाद के आजाद पार्क में प्रदर्शन के दौरान ही एक शिक्षामित्र ने फांसी लगाने की कोशिश की। बस्ती में शिक्षामित्रों ने एसडीआई को बंधक बना लिया।


चंदौली में एक शिक्षामित्र के पिता और बस्ती में एक शिक्षामित्र की मां की हार्ट अटैक के बाद मौत हो गई। महराजगंज, कुशीनगर और देवरिया में कई ऐसे स्कूलों में ताला लटक गया है जहां शिक्षामित्र ही सहायक अध्यापक बनने के बाद तैनात थे। 

खबर साभार : नवभारत टाइम्स 

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
शिक्षमित्रों की जंग : नहीं खुले 95 हजार से ज्यादा प्राइमरी स्कूल, बेसिक शिक्षा मंत्री से मुलाक़ात के बाद तय किया कि कल से काली पट्टी बांधकर पढ़ाएंगे शिक्षामित्र Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 9:30 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.