नई शिक्षा नीति को लेकर लखनऊ में मंथन आज, यूपी करेगा कक्षा एक से आठ तक परीक्षा की मांग
यूपी भी उन राज्यों में शामिल हैं जो कक्षा 1 से 8 तक परीक्षाएं करवाने के पक्षधर हैं। साथ ही कक्षा 8 तक फेल न करने की नीति के खिलाफ भी। प्रस्तावित नई शिक्षा नीति पर यूपी समेत चार राज्यों के साथ मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के साथ सोमवार को लखनऊ में होने वाली बैठक में राज्य सरकार की ओर से कुछ इसी तरह का पक्ष रखे जाने के संकेत हैं।डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में होने वाली इस बैठक में प्रस्तावित नई शिक्षा नीति पर विचार-विमर्श होगा। यूपी शिक्षा का अधिकार कानून के तहत कक्षा 1 से 8 तक खत्म की गई परीक्षा को दोबारा शुरू करवाने की मांग करेगा। परीक्षाओं के न होने और कक्षा 8 तक फेल न करने की नीति के कारण सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता घट रही है। वहीं, शिक्षक भी उदासीन हो रहे हैं।
लिहाजा यूपी का मानना है कि शैक्षिक स्तर को सुधारने के लिए परीक्षा का शुरू होना जरूरी है। यूपी अपने यहां के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में परीक्षा की शुरुआत कर चुका है। हालांकि, आशंका यह भी है कि नीति में बदलाव के बाद प्राइवेट स्कूल इसका मनमाना दुरुपयोग करेंगे। अभी तक वे कक्षा 8 तक फेल नहीं कर पा रहे हैं। बैठक में यूपी के अलावा उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभागों के मंत्री एवं उनके विभागों के आला अधिकारी शामिल होंगे। अधिकारियों व मंत्रियों की बैठक अलग-अलग होगी। पहले सत्र में मानव संसाधन मंत्रलय के अधिकारी बेसिक व माध्यमिक शिक्षा से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वहीं, दूसरे सत्र में होने वाली बैठक केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी। राज्य सरकार की ओर से इस बैठक में माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली और बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविन्द चौधरी के भाग लेने की संभावना है।
लखनऊ (ब्यूरो)। नई शिक्षा नीति पर राज्यों का पक्ष जानने व इस दिशा में राज्यों द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा के लिए सोमवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी सेंट्रल जोन की बैठक करने जा रही हैं। लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विवि में होने वाली बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री व अधिकारी हिस्सा लेंगे।
केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति का ड्राफ्ट फाइनल करने के लिए कई स्तरों पर विचार-विमर्श कर रही है। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के साथ ही कौशल विकास को भी शामिल करने की वकालत हो रही है। इसी कड़ी में सेंट्रल जोन के शिक्षा मंत्रियों व अफसरों के साथ स्मृति ईरानी बैठक करने जा रही हैं।
यूपी से बैठक में बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी, माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली के अलावा इनके अफसर शामिल होंगे। सचिव उच्च शिक्षा अनिल गर्ग प्रजेंटेशन देंगे।
खबर साभार : अमर उजाला
नई शिक्षा नीति को लेकर लखनऊ में मंथन आज, यूपी करेगा कक्षा एक से आठ तक परीक्षा की मांग
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:30 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment