नौकरी मांग रहे बीपीएड डिग्रीधारियों पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां, भड़के छात्रों ने पथराव किया तो पुलिस ने किया लाठीचार्ज,
• नौकरी मांग रहे बीपीएड डिग्रीधारियों पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां,
• बवाल: सारे इंतजाम और रणनीति फेल, नौकरी के लिए बीपीएड छात्रों भड़के
• भड़के छात्रों ने पथराव किया तो पुलिस ने किया लाठीचार्ज
• छात्रों ने 5 वाहनों को फूंका, पुलिस-प्रशासन के 30 से अधिक अफसर घायल
• 8000 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज
लखनऊ
(ब्यूरो)। भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर राजधानी में
धरना-प्रदर्शन करने आए सूबे भर के बीपीएड डिग्री धारकों ने जमकर उपद्रव
किया। पुलिस ने विधान भवन पर प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं को हटाने के लिए पानी की धार फेंकी। आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस ने धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं को उठाने का प्रयास
किया लेकिन वे नहीं माने। पानी की धार फेंकने पर भी वे नहीं हटे तो आंसू
गैस के गोले छोड़े गए। इससे भड़के छात्र-छात्राओं ने पुलिस पर पथराव शुरू
कर दिया। जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिससे भगदड़ मच गई। इसके बाद
छात्र-छात्राओं ने गुटों में बंटकर पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ शुरू कर दी।
पांच वाहनों में आग लगा दी। कई वाहनों में तोड़फोड़ की। पुलिस-प्रशासन के
30 से अधिक अफसरों-कर्मियों को चोटें आईं। पुलिस की तरफ से करीब 8000
अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
- वाहन फूंके, दुकानों में भी तोड़फोड़
लाठीचार्ज
से गुस्साए उपद्रवियों ने विधानसभा भवन के गेट नंबर तीन पर खड़ी परिवहन
विभाग के चीफ जनरल मैनेजर एचएस गाबा की एंबेसेडर कार में आग लगा दी।
इंदिरानगर थाने की जीप, नरही चौकी इंचार्ज अवनीश कुमार सिंह, दरोगा एसएन
सिंह की बाइक और महिला कांस्टेबल मीरा पटेल की स्कूटी भी आग के हवाले कर
दी। वहीं परिवहन निगम के रीजनल मैनेजर एसके बनर्जी की एंबेसेडर कार सहित
नीली बत्ती लगी एक एंबेसेडर और एक एसयूवी में तोड़फोड़ की। इनमें एक कार
डीएम जालौन की बताई जा रही है। एमसीआर की एक पावर बाइक और राहगीरों के 5
वाहन तोड़ डाले। उपद्रवियों ने जीपीओ और प्रदेश भाजपा मुख्यालय के दारुलशफा
की तरफ वाले गेट के आसपास लगे फलों व चाट-पकौड़ी के ठेले पलट दिए। दुकानों
में भी तोड़फोड़ की।
- घंटे भर बाद पुलिस की घेराबंदी
करीब
एक घंटे बाद पुलिस ने हजरतगंज से हुसैनगंज और बीएन रोड पर बैरिकेडिंग करके
उपद्रवियों की घेराबंदी शुरू की तब भगदड़ मची। पुलिस ने जमकर लाठियां
बरसाईं। हालांकि, पुलिस की कार्रवाई के शिकार कई राहगीर भी बने। करीब 300
उपद्रवी भाजपा कार्यालय में घुस गए। भाजपा मुख्यालय के आसपास घेराबंदी करके
भीतर छिपे लोगों के बाहर आने का इंतजार कर रही थी। जानकारी पाकर आईजी जोन
जकी अहमद, डीआईजी रेंज डीके चौधरी, डीएम राजशेखर, एसएसपी राजेश कुमार
पांडेय मौके पर पहुंचे।
- ये हुए जख्मी
एएसपी
पूर्वी राजीव मल्होत्रा का दायां पैर और सीओ कैंट हरेंद्र कुमार का दायां
हाथ पत्थर लगने से लहूलुहान हो गया। एडीएम पूर्वी निधि श्रीवास्तव, एसीएम,
हजरतगंज सीओ अशोक कुमार वर्मा, इंस्पेक्टर विजयमल सिंह, हुसैनगंज एसओ
शिवशंकर सिंह, दरोगा राय साहब द्विवेदी, सिपाही वीके पांडेय और रवींद्र
सिंह समेत 30 को चोटें आईं।
- गिरफ्तार किए गए बीपीएड प्रदर्शनकारियों की सूची
- ममईपुर थाना प्रतापगढ़ निवासी धीरेंद्र यादव
- अरवारा थाना चित्रकूट निवासी जयवंत सिंह
- कुंडपुरा थाना हरदोई निवासी जगदीप सिंह
- कुरावली मैनपुरी निवासी मुजम्मिल हुसैन
- मौजापुर चंदौली निवासी बाबूनंदन भारती
- बनकट इलाहाबाद निवासी श्याम सिंह
- महावल पुरवा बलरामपुर निवासी अरुण कुमार
- रहरा जिला बलरामपुर निवासी देवप्रकाश
- रामापुर जिला सुल्तानपुर निवासी संतप्रसाद मौर्य
- उमरतल जिला अंबेडकर नगर निवासी विपिन चंद्र
- नुशनाखेड़ा जिला हरदोई निवासी पुष्पेंद्र यादव
- जलालपुर जिला अंबेडकरनगर निवासी सुभाष चंद्र
- गुलापखेड़ा उन्नाव निवासी अनुराग
- हंदौर जिला बिजनौर निवासी तुषार
- उपेंद्रा जिला आजमगढ़ निवासी दुर्गेश बहादुर सिंह
- लस्कापुर जिला शाहजहांपुर निवासी विजय सिंह
- भवानीपुर जिला मिर्जापुर निवासी रमेश समेत 101
- अचानक स्टार्ट होकर चल पड़ी आग का गोला बनी पुलिस जीप
हुसैनगंज
चौराहा पर मंगलवार को पुलिस बूथ के सामने खड़ी इंदिरानगर थाने की जीप आग
लगने के कुछ ही सेकंड बाद अचानक स्टार्ट होकर चलने लगी। इससे पुलिसकर्मियों
में हड़कंप मच गया। कुछ लोगों ने जीप रोकने की कोशिश की, लेकिन इंजन में
गुब्बारे फटने जैसी आवाजें होने से लौट गए। जीप कुछ कदम बढ़कर रुक जाती।
अंत में जीप पुलिस बूथ से करीब 25 मीटर चलते हुए हुसैनगंज चौराहा पर आकर
रुक गई। जीप का इंजन खुद ही बंद हो गया। करीब दस मिनट तक यह तमाशा चला।
- आए थे नौकरी मांगने, लौटे नंगे पैर
बीपीएड
डिग्री धारक मुख्यमंत्री से नौकरी मांगने आए थे। प्रदर्शन के दौरान स्थिति
बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो वे नंगे पैर ही वे वहां से भाग
खड़े हुए। विधानसभा के सामने उनके चप्पल-जूते छूट गए।
लखनऊ
(ब्यूरो)। बीपीएड डिग्री धारकों ने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग
उठाई। उन्होंने कहा-सूबे में 85 हजार बीपीएड कर चुके छात्र-छात्राएं
बेरोजगार पड़े हैं। सरकार नियुक्ति के बजाय महज आश्वासन दे रही है। कई
सालों से ऐसा चल रहा है।
बीपीएड डिग्री
धारकों का कहना है कि 5 अप्रैल, 2004 को शासन ने निर्णय लिया था कि खेल एवं
शारीरिक शिक्षा को अलग विषय के रूप में बेसिक और माध्यमिक शिक्षा परिषद के
पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाएगा। इस संबंध में पिछले साल 21 अगस्त को
प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से बात
की तो आश्वासन दिया गया कि विधानसभा उपचुनाव के बाद इस पर सकारात्मक निर्णय
लिया जाएगा। पर कुछ नहीं हुआ। इस पर पिछले साल सात नवंबर को उनके
प्रतिनिधिमंडल ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को व्यथा बताई। बीपीएड
संघर्ष मोर्चा के धीरेंद्र और शैलेश ने बताया कि तब 15 दिन में सकारात्मक
निर्णय लेते हुए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने आश्वासन दिया गया। पिछले साल 31
दिसंबर को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने सचिव बेसिक
शिक्षा को निर्देश दिए कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 46133 उच्च
प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति के लिए एक महीने में
प्रस्ताव दिया जाए। इसके बाद भी कई बार अधिकारियों से मिले लेकिन कुछ नहीं
हुआ। इस साल एक जून को प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल
को कहा गया कि यदि शीर्ष स्तर से निर्देश मिल जाएं तो चयन प्रक्रिया शुरू
कर दी जाएगी। इसके बाद दो जून को प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला जहां
मुख्यमंत्री के तत्कालीन सचिव संतोष कुमार यादव को निर्देश दिए गए कि वह आठ
जून को प्रतिनिधिमंडल से प्रकरण का समाधान करें। लेकिन इस बार भी बात
सिर्फ आश्वासन तक रह गई।
- पुलिस ने किया लाठीचार्ज तो डिग्री ध्ाारकों ने पत्थर से दिया जवाब
बीपीएड
डिग्री धारकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर मंगलवार को
प्रदर्शन करने प्रदेश भर से आए छात्र-छात्राओं ने जमकर उपद्रव किया। इस
पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने भी पुलिस पर
खूब पत्थर बरसाए।
उपद्रवियों
के एक समूह ने हुसैनगंज चौराहा पर कब्जा कर लिया। चौराहा पर स्थित स्टेट
बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम बूथ तोड़ डाला। इंदिरानगर थाना की पुलिस जीप फूंक
दी। नरही चौकी प्रभारी अवनीश कुमार सिंह, पीजीआई थाना की सिपाही मीरा पटेल
और दरोगा एसएन सिंह की बाइक सहित राहगीरों की चार कारें पथराव कर
क्षतिग्रस्त कर दी गईं। पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा तो वे हुसैनगंज
चौराहा से बर्लिंग्टन, कैसरबाग, नॉवेल्टी और हजरतगंज चौराहा की तरफ भागे।
नॉवेल्टी तक पुलिस ने पीछा किया तो उपद्रवियों ने पथराव कर उन्हें पीछे
मुड़ने को मजबूर कर दिया। यहां काफी देर तक उपद्रवी पुलिस पर हावी रहे। यही
स्थिति हुसैनगंज चौराहे पर रही। कुछ उपद्रवी निर्माणाधीन सचिवालय में घुस
गए और वहां से पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। जब तक अतिरिक्त फोर्स बुलाई
जाती, उपद्रवी जमकर तोड़फोड़ और आगजनी कर चुके थे।
- फटकार पर सकि्रय हुई पुलिस
आईजी
ने पुलिस अफसरों को लापरवाही पर कड़ी फटकार लगाई। एसएसपी खुद एक टीम लेकर
चारबाग पहुंचे और उपद्रवियों की धर-पकड़ कराई। एएसपी पूर्वी एक टीम लेकर
सिविल अस्पताल पहुंचे जहां उपचार कराने आए घायल उपद्रवियों को पकड़कर
कोतवाली ले जाया गया।
‘
- सिर्फ आश्वासन दे रही सरकार’, राहगीरों को भी नहीं बख्शा
उपद्रव
के दौरान राहगीरों को भी नहीं बख्शा। भगदड़ मचने पर उपद्रवियों ने
राहगीरों को भी धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया। इस दौरान कई युवतियों की
स्कूटी भी छीनकर सड़क पर गिरा दी। युवती सड़क पर रोने लगी। यह देख
पुलिसकर्मी दौड़े और उसे वहां से निकाला। वहीं हजरतगंज चौराहे पर पहुंचकर
उपद्रवी छात्रों ने तांडव किया। बच्चों को स्कूल लेने आए अभिभावकों की
गाड़ियों पर पत्थर मारकर तोड़ दिया।
- छावनी में तब्दील हुआ अस्पताल
लाठीचार्ज
में जख्मी बीपीएड डिग्रीधरकों को दबोचने के लिए पुलिस ने सिविल अस्पताल को
छावनी में तब्दील कर दिया। इमरजेंसी में इलाज करा रहे इन लोगों को
स्ट्रेचर से उठाकर पुलिस ने जीप में ठूंस दिया। इस दौरान पुलिस ने कई
तीमारदारों को भी घसीटकर जीप में बिठा लिया। तीमारदारों ने मरीज भर्ती होने
का सुबूत दिखाया, तब कहीं उन्हें जीप से उतारा गया। वहीं कई थानों की
फोर्स ने चौतरफा गाड़ियां सिविल अस्पताल के बाहर व अंदर लगा दी थी।
- लाठीचार्ज करवा सरकार ने दिखाई संवेदनहीनता ः वाजपेयी
खबर साभार : अमर उजाला
नौकरी मांग रहे बीपीएड डिग्रीधारियों पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां, भड़के छात्रों ने पथराव किया तो पुलिस ने किया लाठीचार्ज,
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:04 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment