अब प्राइमरी स्कूल के बच्चों को मिलेगा 150 मिली दूध, दूध की कीमत निकाल पाने के लिए किया गया परिवर्तन
लखनऊ। प्रमुख संवाददातामिड डे मील में बुधवार के दूध की मात्र घटा दी गई
है। वहीं इसके साथ तहरी परोसी जाएगी। अब प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों
को 150 मिलीलीटर और जूनियर स्कूल के विद्यार्थियों को 200 मिली दूध दिया
जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आशीष कुमार गोयल ने आदेश जारी कर
दिया है।
यह परिवर्तन दूध की कीमत निकाल पाने के लिए किया गया है। पहली बार राज्य सरकार ने आदेश मे रोज के खाने की लागत भी निकाल कर लिख दी है। पहले कक्षा 1 से 8 तक के सभी बच्चों को 200 मिली दूध दिया जा रहा था। जबकि अब कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को 150 मिली दूध दिया जाएगा। जिस दिन दूध दिया जाएगा उस दिन प्राइमरी स्तर पर प्रति बच्च 6.99 और जूनियर स्तर पर 9.79 रुपए लागत आएगी। वहीं रोज की लागत 50-60 पैसों की कटौती की गई है। इसके बावजूद पूरे हफ्ते में प्राइमरी स्तर पर लगभग ढाई रुपए प्रति बच्च ज्यादा कीमत आएगी। इसे कौन वहन करेगा, इस बारे में सरकार ने कोई निर्देश नहीं दिया है। अभी केन्द्र सरकार प्राइमरी स्तर पर 3.76 रुपए और जूनियर स्तर पर 5.64 रुपए परिवर्तन लागत के लिए देती है।
यह परिवर्तन दूध की कीमत निकाल पाने के लिए किया गया है। पहली बार राज्य सरकार ने आदेश मे रोज के खाने की लागत भी निकाल कर लिख दी है। पहले कक्षा 1 से 8 तक के सभी बच्चों को 200 मिली दूध दिया जा रहा था। जबकि अब कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को 150 मिली दूध दिया जाएगा। जिस दिन दूध दिया जाएगा उस दिन प्राइमरी स्तर पर प्रति बच्च 6.99 और जूनियर स्तर पर 9.79 रुपए लागत आएगी। वहीं रोज की लागत 50-60 पैसों की कटौती की गई है। इसके बावजूद पूरे हफ्ते में प्राइमरी स्तर पर लगभग ढाई रुपए प्रति बच्च ज्यादा कीमत आएगी। इसे कौन वहन करेगा, इस बारे में सरकार ने कोई निर्देश नहीं दिया है। अभी केन्द्र सरकार प्राइमरी स्तर पर 3.76 रुपए और जूनियर स्तर पर 5.64 रुपए परिवर्तन लागत के लिए देती है।
खबर साभार : हिन्दुस्तान
आदेश देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
आदेश देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
अब प्राइमरी स्कूल के बच्चों को मिलेगा 150 मिली दूध, दूध की कीमत निकाल पाने के लिए किया गया परिवर्तन
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
9:49 AM
Rating:
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
9:49 AM
Rating:

No comments:
Post a Comment